Kanpur: नशे में धुत प्राइमरी स्कूल का टीचर पहुंचा विद्यालय, प्रिंसिपल का दुपट्टा खींचा, ग्रामीणों ने पीटा, केस दर्ज

99
Kanpur: नशे में धुत प्राइमरी स्कूल का टीचर पहुंचा विद्यालय, प्रिंसिपल का दुपट्टा खींचा, ग्रामीणों ने पीटा, केस दर्ज

Kanpur: नशे में धुत प्राइमरी स्कूल का टीचर पहुंचा विद्यालय, प्रिंसिपल का दुपट्टा खींचा, ग्रामीणों ने पीटा, केस दर्ज

Kanpur Primary School Teacher: कानपुर में प्राथमिक विद्यालय का टीचर शराब के नशे में धुतकर स्कूल पहुंच गया। टीचर ने महिला अध्यापकों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

कानपुर में नशे में धुत प्राइमरी स्कूल का टीचर पहुंचा विद्यालय
कानपुर: यूपी केकानपुर (Kanpur) में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। अध्यापकों के कंधों पर बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी होती है। यदि वही टीचर शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचते हैं, तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। कानपुर में एक ऐसा ही सामने आया है। बीते गुरूवार को सह अध्यापक शराब के नशे में धुतकर विद्यालय पहुंच गया। क्लास रूम में जाकर बच्चों का वीडियो बनाने लगे। महिला प्रिंसिपल ने नशे में स्कूल आने का विरोध किया। इस पर नशेबाज टीचर रणविजय सिंह भड़क गया। महिला प्रिंसिपल और अन्य टीचरों के साथ अभद्रता करने लगा। बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल को दौड़कर दुप्पट्टा खींच दिया।

टीचर की इस करतूत को देखकर क्लास के बच्चे रोने और चीखने-चिल्लाने लगे। इतना ही नहीं रणविजय ने डस्टबीन में टॉयलेट कर दिया। बच्चों के चीखने-चिल्लाने की अवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने टीचर की पिटाई करने के साथ ही कमरे में बंद कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रणविजय को हिरासत में ले लिया। वहीं इस घटना की सूचना पर बीएसए भी मौके पर पहुंच गए।
टीचर नशे में आता था विद्यालय
सजेती थाना क्षेत्र स्थित समूही भटपुरवा गांव में प्राथमिक विद्यालय है। रणविजय सिंह विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रणविजय सिंह अकसर नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने के लिए विद्यालय आता था। उसकी इस करतूत को लेकर प्रिंसिपल प्रियंका तिवारी कई बार चेतावनी भी दे चुकी थीं। गुरूवार सुबह सहायक अध्यापक रणविजय सिंह शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंच गया। प्रिंसिपल प्रियंका तिवारी ने सहायक अध्यापक रणविजय के शराब के नशे में स्कूल आने का विरोध किया। इस पर रणविजय ने बच्चों के सामने प्रिंसिपल के साथ गाली देना शुरू कर दी। इसके बाद उन्हे मारने के लिए दौड़ा लिया।
नशेड़ी टीचर पर एफआईआर दर्ज
सहायक अध्यापक की इस करतूत के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने टीचर की जमकर पिटाई करने के बाद कमरे में बंद दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि यदि नशेबाज टीचर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। पुलिस ने सहायक अध्यापक को हिरासत में ले लिया है। सजेती थाना प्रभारी जर्नाद सिंह का कहना है कि आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ग्रामीणों और विद्यालय के टीचरों के बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं बीएसए सुरजीत सिंह ने आरोपी टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रिपोर्ट –सुमित शर्मा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : kanpur primary school drunk teacher misbehaves with female headmaster up news
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News