Kanpur: जहां जीती औवेसी की पार्टी वहां संस्कृत में शपथ लेना चाहता था पार्षद, मना करने पर किया बॉयकाट

17
Kanpur: जहां जीती औवेसी की पार्टी वहां संस्कृत में शपथ लेना चाहता था पार्षद, मना करने पर किया बॉयकाट

Kanpur: जहां जीती औवेसी की पार्टी वहां संस्कृत में शपथ लेना चाहता था पार्षद, मना करने पर किया बॉयकाट

UP News in Hindi: पार्षद का कहना था कि अधिकारियों ने संस्कृत में शपथ दिलाने में असहमति जताई। इसकी वजह से मैंने शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया, इसकी जानकारी घाटमपुर सीओ, एसडीएम को दी थी।

 

सुमित शर्मा, कानपुरः कानपुर की घाटमपुर नगर पालिका में शनिवार को नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम था। बीजेपी के गढ़ में पहली पहली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह में एक पार्षद देवभाषा संस्कृत में शपथ लेना चाहते थे, लेकिन अधिकारियों ने इसकी मंजूरी नहीं दी। इससे नाराज पार्षद ने शपथ लेने से इनकार कर दिया।आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी यूपी को लेकर हमेशा आक्रमक रहते हैं। आवैसी की पार्टी ने निकाय चुनाव 2017 में भी एक पार्षद ने जीत हासिल की थी। वहीं, इस बार निकाय चुनाव में उनकी पार्टी का एक पार्षद चुना गया है। इसके साथ ही घाटमपुर नगर पालिका से गजाला तबस्सुम अध्यक्ष पद के लिए चुनी गईं हैं। उन्होंने बीजेपी और सपा के प्रत्याशियों को मात दी है।

पार्षद ने शपथ ग्रहण समारोह से बनाई दूरी

घाटमपुर नगर पालिका में 25 वार्ड आते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष गजाला तब्बसुम के साथ 24 पार्षदों ने शपथ ली। वार्ड-12 से पार्षद अजय सिंह ने शपथ ग्रहण से दूरी बनाई। घाटमपुर एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में शक्ति प्रदर्शन और असलहों के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई थी।

संस्कृत में लेना चाहते थे शपथ

ऐतिहासिक और प्राचीन कुष्मांडा देवी मंदिर के कुष्मांडा नगर के वार्ड-12 से पार्षद अजय सिंह उर्फ सत्यम चौहान ने शपथ ग्रहण से दूरी बनाई। पार्षद अजय सिंह संस्कृत भाषा में शपथ लेना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि अपने संस्कारों को देखते हुए संस्कृत में शपथ लेना चाहते थे।

अधिकारियों ने जताई थी असहति

पार्षद ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों को भी दी थी, मैंने डीएम विशाख जी अय्यर को वॉट्सएप पर भी अपनी समस्या लिख कर दी थी। पार्षद ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया था कि यदि मुझे संस्कृत में शपथ नहीं दिलाई गई तो मैं शपथ नहीं लूंगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News