नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भाई अक्षय की हाल ही में शादी हुई है. कंगना की भाभी रितु सांगवान हरियाणा की रहने वाली हैं. घर पर बहू के आगमन से परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं.
इस मौके पर कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अब शादी के बाद कंगना ने घर में अपनी भाभी के स्वागत की फोटो सोशल मीडिया पर डाली हैं.
भाभी संग नजर आईं कंगना
कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपने भाई-भाभी की तस्वीर शेयर की है. कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है. आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है. इस रस्म को अंदरेरा (grihapravesh) कहते हैं. सबको दीपावली की शुभकामनाएं.’
दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है, आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है इस रस्म को अंदरेरा ( grihapravesh) कहते हैं, सबको दीपावली की शुभकामनाएँ #HappyDiwali2020 #दीपावली pic.twitter.com/SOFbPLxauZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 14, 2020
ये भी पढ़ेंः Emotional हुईं अजय देवगन की बेटी न्यासा, दिवाली पर थीं परिवार से दूर
इन तस्वीरों में कंगना के साथ उनके भाई अक्षय, भाभी रितु और बहन रंगोली चंदेल नजर आ रही हैं. सभी पारंपरिक पोशाक में दिख रहे हैं.
कतार में हैं कई फिल्में
काम की बात करें तो कंगना अपनी अगली फिल्म ‘थलायवी’ की शूटिंग से लौटी हैं. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘तेजस’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वह फिल्म ‘धाकड़’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में दर्शकों के सामने वह जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखेंगी.