Kangana Ranaut ने बंगाल में बीजेपी के Growth Chart को कुछ यूं समझाया

205
Kangana Ranaut ने बंगाल में बीजेपी के Growth Chart को कुछ यूं समझाया


Kangana Ranaut ने बंगाल में बीजेपी के Growth Chart को कुछ यूं समझाया

नई दिल्ली: बंगाल में विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं. ऐसे में इस समय में देश का हर शख्स दिन भर से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहा था क्योंकि उसे यह जानने की बेताबी थी कि बंगाल में ममता बनर्जी (Mamta  Benerjee) का ही राज रहेगा या सत्ता पलटने वाली है. वहीं, अब पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ही बहुमत से सरकार बनाने वाली है. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीजेपी (BJP) की ग्रोथ को लेकर एक चौंकाने वाला ट्वीट कर दिया है.

कंगना ने समझाया ग्रोथ चार्ट 

दरअसल, बंगाल चुनाव (Bengal election) के नतीजों के सामने आने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट करते हुए बंगाल में बीजेपी के बढ़ते ग्राफ को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने काफी विस्तार से बीते दशकों में बंगाल में बीजेपी की बढ़ती सीटों पर बात करते हुए लोगों का ध्यान खींचा है. देखिए ये ट्वीट…

क्या है ट्वीट में 

कंगना ने इस ट्वीट में सिलसिलेवार तरीके से साल 2001 से साल 2021 तक के चुनावों में बीजेपी की बंगाल में बढ़ती दावेदारी को दर्शाया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘बंगाल में भाजपा की बढ़त: –
2001-0
2006-0
2011-0
2016-3
2021 – 80+
ऊपर से मुख्यमंत्री अपनी ही सीट हार गईं. हम चमत्कार की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन यह उससे कम नहीं है, विकास भाजपा के लिए अभूतपूर्व है…
हमें यहां से नया निर्माण करने और # बंगाल # BengalElections2021 की सफलता को देखने की आवश्यकता है.’

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना 

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कुछ फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वह जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ (Thalivi) में एक अभिनेत्री से राजनैतिक बनने की कहानी को पेश करेंगी. वहीं ‘तेजस’ में वह भारतीय वायु सेना की पायलेट के रूप में नजर आएंगी. इसके अलावा वह फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) में एक्शन अवतार में दिखेंगी. 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने फिल्म ‘Tiku weds Sheru’ का किया ऐलान, प्रोड्यूसर बनकर करेंगी डिजिटल डेब्यू

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link