Kangana Ranaut ने खोली अपने मां-बाप की पोल, कहा- हमसे छुपाया था शादी का सच

278
Kangana Ranaut ने खोली अपने मां-बाप की पोल, कहा- हमसे छुपाया था शादी का सच


नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने ट्विटर पर लोगों की पोल खोलती नजर आती हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने अपने माता-पिता को भी नहीं छोड़ा. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पैरेंट्स के रिश्ते का सच सबके सामने रख दिया. 

कंगना ने खोली पोल

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने पेरेंट्स की तस्वीर करके उन्हें मैरिज ऐनीवर्सरी की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही ये भी बताया है कि उनके मम्मी-पापा ने शादी के बारे में बच्चों से झूठ बोला था और नानी ने सच बताया.

नानी ने कर दिया था पापा को रिजेक्ट

कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा है, आज मेरे पेरेंट्स की वेडिंग ऐनीवर्सरी है. जब हम बड़े हो रहे थे तो उन्होंने हमसे झूठ बोला कि उनकी पारंपरिक अरेंज मैरिज हुई है, बाद में नानी ने बताया कि उनका अफेयर था. पापा ने मम्मी को एक बस स्टैंड पर देखा, वह कॉलेज से लौट रही थीं. वह रोज उसी बस पर आने लगे जब तक मम्मी ने उनको नोटिस नहीं कर लिया. जब पापा ने प्रपोजल भेजा तो नाना ने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि पापा की इमेज अच्छी नहीं थी.

 

 

मां ने नाना को मनाया

कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा, नाना ने मां के लिए सरकारी नौकरी वाला एक लड़का ढूंढा था. नाना जी प्यार से उन्हें गुड्डी बुलाते थे, लेकिन मां ने सभी मुश्किलों का सामना किया और नाना को मना लिया. इसके लिए शुक्रिया, हैपी ऐनिवर्सरी. 

 

 

कंगना की फिल्में

बात कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के साथ ही ‘तेजस’ (Tejas) और ‘धाकड़’ (Dhakad) भी शुमार है. याद दिला दें कि कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट कोविड की वजह से टल गई है. तीनों ही फिल्म से कंगना के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं.

VIDEO

यह भी पढ़ें-  Maldives पहुंचते ही Disha Patani ने दिखाए जलवे, तुरंत शेयर की बिकिनी में ग्लैमरस फोटो

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link