एमएनएम (MNM) ने अपनी याचिका में कहा है कि वह चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के प्रावधानों के अनुसार 2021 के तमिलनाडु विधान सभा चुनावों के लिए यह प्रतीक पाने की हकदार है.
एमएनएम के अनुसार, पार्टी ने एमएनएम (MNM) को बैटरी टॉर्च (Battery Torch) प्रतीक आवंटित करने और एमजीआर मक्कल काची को इसका इस्तेमाल करने से रोकने के लिए याचिका दायर की है. एमएनएम (MNM) ने अपनी याचिका में कहा है कि वह चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के प्रावधानों के अनुसार 2021 के तमिलनाडु विधान सभा चुनावों के लिए यह प्रतीक पाने की हकदार है. हाल ही में चुनावी पैनल ने एमएनएम के 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में उसे बैटरी टॉर्च का चिन्ह आवंटित करने का अनुरोध ठुकरा दिया था. जबकि 2019 में एमएनएम ने इसी चिन्ह से 2019 का लोक सभा चुनाव लड़ा था, उसके बाद भी एमजीआर मक्कल काची को यह चुनाव चिन्ह दे दिया गया.