Kamaal Lajawab, आकाश चोपड़ा हुए केएल राहुल के फैन- बोले दुनिया को दिखा दिया कि वह जरा हटकर हैं

146
Kamaal Lajawab, आकाश चोपड़ा हुए केएल राहुल के फैन- बोले दुनिया को दिखा दिया कि वह जरा हटकर हैं


Kamaal Lajawab, आकाश चोपड़ा हुए केएल राहुल के फैन- बोले दुनिया को दिखा दिया कि वह जरा हटकर हैं

नई दिल्ली: आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की दिल खोलकर तारीफ की है। राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया। राहुल ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 62 गेंद पर 103 रन की पारी खेली। मुंबई को इस मैच में लखनऊ के हाथों 36 रन की हार का सामना करना पड़ा। यह सीजन में मुंबई की लगातार आठवीं हार है। इससे पहले, मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में राहुल ने 60 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए थे।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने मुंबई और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले का रिव्यू किया। इस दौरान चोपड़ा, लोकेश राहुल की बल्लेबाजी के फैन नजर आए। उन्होंने कहा कि केएल राहुल ने दिखा दिया कि वह दुनिया से अलग हैं।

चोपड़ा ने कहा, ‘उन्होंने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि केएल राहुल जरा हटके हैं। राहुल निरंतरता के क्षेत्र में नई एंट्री हैं। चूंकि पिछली बार जब उनका सामना मुंबई से हुआ था तब यह ब्रेबॉर्न स्टेडियम था और उन्होंने वहां सेंचुरी लगाई थी। इस बार वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने शतक लगाया। इस सीजन में मुंबई के खिलाफ दूसरा मैच, टूर्नमेंट का पहला रिवर्स मुकाबला, राहुल आए और छा गए।’

चोपड़ा ने माना कि लखनऊ की टीम ने शुरुआत धीमी की। उन्होंने कहा, ‘लखनऊ की टीम की सबसे बड़ी ताकत कमाल लाजवाब राहुल हैं। टीम ने बहुत धीमी शुरुआत की। एक छोर पर राहुल थे और दूसरे छोर पर क्विंटन डि कॉक खड़े थे। डि कॉक को बुमराह ने आउट कर दिया। इसके बाद मनीष पांडे आए लेकिन गाड़ी आगे नहीं बढ़ रही थी।’

लखनऊ ने पहले आठ ओवरों में सिर्फ 45 रन बनाए। इसके साथ ही क्विंटन डि कॉक का विकेट भी खोया। लेकिन राहुल का स्कोर उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे। पांडे और भी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे।

लोकेश राहुल की बल्लेबाजी पर चोपड़ा ने आगे कहा, ‘पावरप्ले के दौरान आप अगर 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं, तो ऐसे कैसे काम करेगा? लेकिन राहुल ने इसके बाद कमाल की बल्लेबाजी की। टीम ने 168 रन बनाए और इसमें से 103 उनके बल्ले से निकले थे। यह क्या है, यह कमाल है, अविश्वसनीय है। वह बुमराह का बहुत सम्मान करते हैं और उन्होंने उन्हें बहुत आराम से खेला। लेकिन उन्होंने पारी को रफ्तार देने की अपनी टाइमिंग बहुत अच्छी रखी।’

44 वर्षीय चोपड़ा ने कहा कि राहुल की तकनीक बहुत अच्छी है और इसका फायदा उन्हें मिलता है। चोपड़ा ने कहा, ‘जब वह सिक्स लगाते हैं, मैंने यह की बार कहा है- तकनीक आपको बांधती नहीं है, वह आपको आजाद करती है। यह आपको उड़ने की आजादी देती है और ठीक रही केएल राहुल कर रहे हैं। वह उड़ रहे हैं।’राहुल ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और चार छक्के लगाए। राहुल ने पारी की आखिरी 32 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली।



Source link