Kalki Koechlin Birthday: कल्कि का बचपन में हुआ था यौन शोषण, बिना शादी के बनी हैं मां

98
Kalki Koechlin Birthday: कल्कि का बचपन में हुआ था यौन शोषण, बिना शादी के बनी हैं मां


Kalki Koechlin Birthday: कल्कि का बचपन में हुआ था यौन शोषण, बिना शादी के बनी हैं मां

बॉलिवुड के कुछ बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक मानी जाने वाली ऐक्ट्रेस कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) 10 जनवरी 2022 को आपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। कल्कि ने साल 2009 में फिल्म ‘देव डी’ से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। पहली ही फिल्म से कल्कि को खूब तारीफ मिली थी। कल्कि ने इसके बाद कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं। हालांकि कल्कि के बारे में बहुत सी बातें ऐसी हैं जो बहुत कम ही लोग जानते हैं।

फ्रेंच मूल की हैं कल्कि
कल्कि के माता-पिता फ्रांस से आकर भारत के पॉन्डिचेरी (पड्डूचेरी) में आकर बस गए थे। कल्कि के पिता एक इंजिनियर हैं और बाद में उन्होंने तमिलनाडु में ऊटी के पास ग्लाइडर्स और लाइट एयरोप्लेन बनाने का बिजनस लगा लिया। कम ही लोगों को पता है कि कल्कि के दादा भी एक इंजिनियर थे और उन्होंने फ्रांस के मशहूर एफिल टॉवर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कल्कि की पढ़ाई ऊटी के हरब्रॉन स्कूल में हुई है। स्कूल में पढ़ाई के बाद कल्कि ऐक्टिंग और थिएटर की पढ़ाई करने के लिए लंदन चली गईं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से डिग्री ली है।
कल्कि कोचलिन ने शेयर की बेटी की सबसे क्यूट तस्वीर, देखिए मां की गोद में बैठकर क्या कर रही
नैशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं कल्कि
कल्कि ने फिल्म ‘देव डी’ से बॉलिवुड में ऐक्टिंग डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म के लिए कल्कि को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। वैसे कम ही लोगों को पता है कि कल्कि के विदेशी लुक्स के कारण अनुराग कश्यप उन्हें फिल्म में नहीं लेना चाहते थे। लेकिन जब अनुराग ने कल्कि का ऑडिशन देखा तो उन्होंने उन्हें फिल्म में चंद्रमुखी के रोल के लिए साइन कर लिया। कल्कि ने इसके बाद ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’, ‘शैतान’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’, ‘वेटिंग’, ‘अ डेथ इन द गंज’, ‘रिबन’, ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ के लिए कल्कि को नैशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
कल्कि ने जब कंगना रनौत के लिए दिया था शॉकिंग बयान, जताई थी ‘Make Out’की इच्छा
बचपन में हुआ यौन शोषण
कल्कि अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। एक इंटरव्यू में कल्कि ने बताया कि केवल 9 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। हालांकि इस बात का जिक्र तब उन्होंने किसी से नहीं किया था। जब कल्कि केवल 15 साल की थीं तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनके पिता ने बाद में दूसरी शादी कर ली। कल्कि अपनी मां के ही साथ रहने लगीं।
वीडियोः बेटी को गिटार बजाकर सुलाने की कोशिश करती नजर आईं कल्कि केकलां
बिन ब्याही मां बनी कल्कि
कल्कि और अनुराग कश्यप फिल्म ‘देव डी’ की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे। बाद में साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि क्लिक और अनुराग की यह शादी बहुत लंबे समय तक नहीं चली। 2 साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे और बाद में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद कल्कि एक इजराइली मूल के पेंटर गाइ हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। दोनों लिव-इन में रहते हैं और बाद में 2020 में कल्कि ने बिना शादी किए ही अपनी बेटी को जन्म दिया।
कुछ महीनों में ही टूट गई थी इन कपल्स की शादी, किसी का तलाक तो किसी को मौत ने किया अलग



Source link