Kabul stunned by the blast once again, fear of death of many people | एक बार फिर धमाके से दहला काबुल, कई लोगों के मौत की आशंका – Bhaskar Hindi

52
Kabul stunned by the blast once again, fear of death of many people | एक बार फिर धमाके से दहला काबुल, कई लोगों के मौत की आशंका – Bhaskar Hindi



News, काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद एक बार फिर रविवार को दोपहर को बम धमाका हुआ, जिससे कई आम नागरिकों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि यह धमाका काबुल में ईदगाह मस्जिद के बाहर हुआ है, धमाके कई लोगों की मौत हो गई है व कई लोग घायल हो गए है। घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ब्लास्ट की पुष्टि की है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मस्जिद के एंट्री गेट के बाहर यह धमाका हुआ है। न्यूज एजेंसी को एक दुकानवाले ने बताया कि उसने धमाके के बाद गोलियों की आवाज भी सुनी। ब्लास्ट से पहले तालिबान ने प्रार्थना सभा के लिए रोड ब्लॉक किया था। कुछ पत्रकारों ने भी धमाके के साथ गोलियों की आवाज सुनी थी। धमाके के बाद घायल लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल ले जाते देखा गया है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल था। हालांकि हमले में कितने लोग मारे गए हैं। इस बारे में तालिबान की सरकार ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि अफगानिस्तान के समाचार चैनल टोलो न्यूज़ ने ट्वीट कर इस धमाके की जानकारी दी है।