Jyotiraditya Scindia News: सिंधिया की सलाह पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, वो अपना नाम ज्योतिरादित्य की जगह ‘अंधेरादित्य’ रख लें

371
Jyotiraditya Scindia News: सिंधिया की सलाह पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, वो अपना नाम ज्योतिरादित्य की जगह ‘अंधेरादित्य’ रख लें


Jyotiraditya Scindia News: सिंधिया की सलाह पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, वो अपना नाम ज्योतिरादित्य की जगह ‘अंधेरादित्य’ रख लें

हाइलाइट्स:

  • सतीश सिकरवार ने दी ज्योतिरादित्य सिंधिया को नाम बदलने की सलाह
  • सिकरवार ने कहा, अपना नाम अंधेरादित्य रख लें सिंधिया
  • एक दिन पहले सिंधिया ने कांग्रेस को नाम बदलने की दी थी सलाह

ग्वालियर
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर हैं तो कांग्रेस नेताओं के उन पर जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। ग्वालियर का नाम बदलने को लेकर शुरू हुई बयानबाजी अब खुद सिंधिया का नाम बदलने तक पहुंच गई है। ग्वालियर के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा है कि सिंधिया को अपना नाम ज्योतिरादित्य की जगह अंधेरादित्य सिंधिया रख लेना चाहिए।

सिकरवार ने यह बयान सिंधिया की सलाह के जवाब में दिया है जो उन्होंने एक दिन पहले दिया था। ग्वालियर का नाम बदलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा था कि कांग्रेस को ही अपना नाम बदल लेना चाहिए।

बयानबाजी की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस ने ग्वालियर का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने की मांग की थी। कांग्रेस की इस मांग का समर्थन गुना-शिवपुरी के बीजेपी सांसद केपी यादव ने भी किया था। यादव ने ही 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हराया था।

दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, गुमटी माफिया को संरक्षण दे रहा भोपाल नगर निगम

सिंधिया जब ग्वालियर पहुंचे तब उनसे भी इस बारे में सवाल पूछे गए। जवाब में सिंधिया ने कहा था कि जब देश, दुनिया और प्रदेश में महामारी फैली है, तब भी कांग्रेस राजनीति कर रही है। कांग्रेस की इतनी ही रुचि है। नाम बदलने की बात है तो कांग्रेस को अपना नाम बदलना चाहिए। जनता का दोबारा समर्थन पाने के लिए कांग्रेस को नाम बदलना पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान दोहराते हुए कहा था कि कांग्रेस की शक्ल नामदारों की है,बीजेपी की शक्ल कामदारों की है।

वैक्सीनेशन में एमपी ने बनाया रेकॉर्ड… सीएम शिवराज ने बताया ‘राज’, कैसे हुआ ये संभव

सतीश सिकरवार ने सिंधिया को जवाब देते हुए लोकसभा चुनाव में उनकी हार पर भी तंज कसा। सिकरवार ने सिंधिया को केपी यादव के हाथों मिली हार की भी याद दिलाई। सिंधिया का ग्वालियर-चंबल दौरा अब भी जारी है। अब देखना यह है कि वे अब इसका क्या जवाब देते हैं।



Source link