नई दिल्ली: डीसी कॉमिक्स की फिल्म फ्रेंचाइजी ‘जस्टिस लीग’ (Justice League) के अगले पार्ट ‘जस्टिस लीग: स्नाइडर कट’ (Justice League: Snyder Cut) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर जैक स्नाइडर (Zack Snyder) ने ट्वीट कर रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा गया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म इसी साल 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म HBO मैक्स पर रिलीज की जाएगी. ‘जस्टिस लीग: स्नाइडर कट’ (Justice League: Snyder Cut) फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए डायरेक्टर ने फिल्म के तीन नए पोस्टर्स भी रिलीज किए. जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर ये खबर छा गई.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई खबर
रिलीज डेट की जानकारी फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया. फिल्म को लेकर फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे है. इस फिल्म (Justice League: Snyder Cut) में जोकर का रोल प्ले करने वाले एक्टर जे. लेटो ने कहा था कि उन्हें जैक के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा है. उन्होंने कहा था, ‘जैक एक वॉरियर हैं. वह काम के लिए पागल हैं. मैं उनसे प्यार करता हूं.’
Risen #SnyderCut pic.twitter.com/hVmc4L68Qz
— Zack Snyder (@ZackSnyder) January 29, 2021
‘एवेंजर्स’ जैसी होने वाली है फिल्म
अगर ‘जस्टिस लीग: स्नाइडर कट’ (Justice League: Snyder Cut) फिल्म की बात करें तो ये फिल्म मार्वल सीरीज की ‘एवेंजर्स’ की तरह है. इसमें डीसी कॉमिक्स के सभी सुपरहीरो एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में बैटमैन, सुपरमैन, वंडर वुमैन, एक्वामैन, फ्लैश और सिबर्ग सभी सुपरहीरो एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले साल 2017 में डीसी कॉमिक्स के सभी सुपर हीरोज एक साथ नजर आए थे. डायरेक्टर जॉस वेडन ने अपनी फिल्म ‘जस्टिस लीग’ में सभी को जगह दी थी.
VIDEO-
ये भी पढ़ें:BTS के एक नहीं बल्कि दो मेंबर्स की सेलिब्रिटी क्रश है ये एक्ट्रेस, मीडिया ने कहा था ‘अगली जूलिया रॉबर्ट्स’