Corona News: अपनी कही बात भूल गए जज साहब.. इस एक गलती से पूरा परिवार हो गया कोरोना पॉजिटिव

287
Corona News: अपनी कही बात भूल गए जज साहब.. इस एक गलती से पूरा परिवार हो गया कोरोना पॉजिटिव

Corona News: अपनी कही बात भूल गए जज साहब.. इस एक गलती से पूरा परिवार हो गया कोरोना पॉजिटिव

हाइलाइट्स:

  • जज साहब का पूरा परिवार एक गलती की वजह से कोरोना से संक्रमित हो गया
  • प्रयागराज, हरिद्वार, गया और पुरी होते हुए लौटे कटक, पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव
  • पिछले साल कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कराने को लेकर दिए थे आदेश

नई दिल्ली
कई बार आप लोगों को उपदेश देते हैं और उसका पालन खुद ही नहीं करते तो मुश्किल सामने खड़ी हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है ओडिशा हाई कोर्ट के एक जज के साथ जिन्होंने कोरोना की पहली लहर के दौरान कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन और लॉकडाउन को लेकर कई आदेश दिए लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में उनसे ही चूक हो गई।

पिछले साल का अपना आदेश ही भूल गए
जज साहब का पूरा परिवार एक गलती की वजह से कोरोना से संक्रमित हो गया है। जबकि पिछले साल इन्होंने ही कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन को कई आदेश दिए थे। ये उस बेंच में भी शामिल थे जिसने यह ऑर्डर पास किया कि लॉकडाउन का कैसे पालन प्रशासन कराए जिससे कोरोना की रफ्तार न बढ़े। एक ऑर्डर में बेंच की ओर से कहा गया कि सरकार एक ऐसी योजना लेकर आए जिससे कि लोगों को जरूरी सामान उनके घर के पास ही मिले और किसी भी ऐसी चीज के लिए टू व्हीलर तक निकालने की जरूरत न पड़े।

IIT कानपुर के प्रफेसर का दावा… कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर से पहले नहीं… बच्चों पर दावे सिर्फ डराने वाली बात
एक साल बाद ही जज साहब उस बात को भूल गए कि उन्होंने पिछले साल सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के खतरे को लेकर क्या आदेश दिए थे। हाई कोर्ट के सूत्रों की मानें तो जज साहब अपनी 90 साल की माता जी और परिवार के दूसरे सदस्यों को लेकर तीर्थ यात्रा पर निकल पड़े। वो भी अप्रैल के महीने में जब कोरोना की रफ्तार तेज हो रही थी।

प्रयागराज, हरिद्वार और घर लौटते वक्त कोरोना

सबसे पहले वो परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने संगम में अपने पिता जी की अस्थियां संगम में प्रवाहित की। जिनका देहांत पिछले साल हो गया था। वहां से वो हरिद्वार के लिए निकल पड़े कुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने। कुंभ जिसको लेकर बाद में कहा गया कि इसका आयोजन नहीं होना चाहिए था कोरोना के खतरे को देखते हुए। इसमें शामिल कई साधुओं को भी कोरोना हो गया। यहां से वो परिवार के साथ गया के लिए निकले और पुरी 15 अप्रैल को पहुंचे।

Coronavirus News: दिल्ली के लिए राहत की खबर! पीक खत्म हुआ, संक्रमण का ग्राफ स्थिर होकर अब गिरने लगा है
कटक लौटते वक्त पूरा परिवार टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला। सभी इस बीमारी से रिकवर कर रहे हैं लेकिन जज साहब की माता जी जिनकी उम्र अधिक है उनकी तबीयत ज्यादा खराब है।

सांकेतिक

यह भी पढ़ें: 1 liter ऑक्सीजन में मनुष्य कितने समय तक सांस ले सकता है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link