Jio और Itel का धमाका, 3899 रुपये के फोन पर 3 हजार रुपये का फायदा h3>
किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Itel, Reliance Jio (रिलायंस जियो) के साथ मिलकर अपने A23 Pro 4G स्मार्टफोन को शानदार डील में खरीदने का मौका दे रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत शुरुआत में 4,999 रुपये थी, लेकिन डील के तहत जियो यूजर इसे 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात है कि फोन की खरीद के साथ यूजर्स को 3 हजार रुपये के रिचार्ज बेनिफिट भी ऑफर किए जा रहे हैं।
3 हजार रुपये का रिचार्ज बेनिफिट यूजर्स को कई वाउचर्स के रूप में मिलेगा। इसे रिडीम करने के लिए यूजर को अपना जियो नंबर 249 रुपये या इससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज कराना होगा। Itel A23 Pro 4G स्मार्टफोन की सेल 1 जून से शुरू होगी। फोन को रिलायंस डिजिटल स्टोर, MyJio स्टोर, Reliancedigital.in और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। तो आइए जानते हैं Itel के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
Itel A23 Pro 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 480×854 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन की लंबाई 145.4mm, चौड़ाई 73.9mm और थिकनेस 9.85mm है। 1जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 1.4Ghz SC9832E क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूजर जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp वॉइस मेसेज का बदला अंदाज, नए स्टिकर पैक से मजेदार हुई चैटिंग
फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी सॉफ्ट फ्लैश के साथ बेसिक VGA कैमरा ऑफर कर रही है। 2400mAh की बैटरी से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 10.0 (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: आ रहे पावरफुल परफॉर्मेंस वाले इंफीनिक्स के 2 प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें डीटेल
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE/ViLTE के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन में दिए गए दो सिम स्लॉट में से एक का इस्तेमाल जियो सिम के साथ इंटरनेट के लिए किया जा सकता है। जबकि, दूसरे सिम स्लॉट में यूजर किसी और कंपनी का सिम लगा सकते हैं, लेकिन इसमें इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। फोन दो कलर ऑप्शन- सफायर ब्लू और लेक ब्लू में आता है।
किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Itel, Reliance Jio (रिलायंस जियो) के साथ मिलकर अपने A23 Pro 4G स्मार्टफोन को शानदार डील में खरीदने का मौका दे रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत शुरुआत में 4,999 रुपये थी, लेकिन डील के तहत जियो यूजर इसे 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात है कि फोन की खरीद के साथ यूजर्स को 3 हजार रुपये के रिचार्ज बेनिफिट भी ऑफर किए जा रहे हैं।
3 हजार रुपये का रिचार्ज बेनिफिट यूजर्स को कई वाउचर्स के रूप में मिलेगा। इसे रिडीम करने के लिए यूजर को अपना जियो नंबर 249 रुपये या इससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज कराना होगा। Itel A23 Pro 4G स्मार्टफोन की सेल 1 जून से शुरू होगी। फोन को रिलायंस डिजिटल स्टोर, MyJio स्टोर, Reliancedigital.in और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। तो आइए जानते हैं Itel के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
Itel A23 Pro 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 480×854 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन की लंबाई 145.4mm, चौड़ाई 73.9mm और थिकनेस 9.85mm है। 1जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 1.4Ghz SC9832E क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूजर जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp वॉइस मेसेज का बदला अंदाज, नए स्टिकर पैक से मजेदार हुई चैटिंग
फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी सॉफ्ट फ्लैश के साथ बेसिक VGA कैमरा ऑफर कर रही है। 2400mAh की बैटरी से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 10.0 (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: आ रहे पावरफुल परफॉर्मेंस वाले इंफीनिक्स के 2 प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें डीटेल
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE/ViLTE के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन में दिए गए दो सिम स्लॉट में से एक का इस्तेमाल जियो सिम के साथ इंटरनेट के लिए किया जा सकता है। जबकि, दूसरे सिम स्लॉट में यूजर किसी और कंपनी का सिम लगा सकते हैं, लेकिन इसमें इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। फोन दो कलर ऑप्शन- सफायर ब्लू और लेक ब्लू में आता है।