Jhund Trailer Review: इमोशनल करते सीन्स और अमिताभ बच्चन का दमदार अभिनय- जानिए कैसा है झुंड का ट्रेलर

182
Jhund Trailer Review: इमोशनल करते सीन्स और अमिताभ बच्चन का दमदार अभिनय- जानिए कैसा है झुंड का ट्रेलर


Jhund Trailer Review: इमोशनल करते सीन्स और अमिताभ बच्चन का दमदार अभिनय- जानिए कैसा है झुंड का ट्रेलर

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘झुंड’ (Jhund) ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें बिग बी ‘झुंड’ की चिल्लर पार्टी के साथ नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ‘झुंड’ की कहानी ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे के जीवन से प्रेरित है। अगर आप सोच रहे हैं कि विजय बरसे कौन हैं? तो सबसे पहले यही जान लें कि विजय बरसे वही रियल लाइफ हीरो हैं, जिन्होंने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कई बच्चों के हाथ में फुटबॉल थमाई और उनका करियर संवारा। अब महानायक इस रियल लाइफ के हीरो की भूमिका को निभा रहे हैं। ये फिल्म कैसी होगी? क्या इस सच्ची कहानी को मेकर्स बड़े पर्दे पर बारिकी से उतारने में सफल होंगे या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब ‘झुंड’ की रिलीज के बाद ही मिल पाएंगे। फिलहाल ‘झुंड’ का ट्रेलर (Amitabh Bachchan Jhund Trailer) देख अनुमान लगाया जा सकता है कि बिग बी की ये फिल्म कैसी हो सकती है।

‘झुंड’ की कहानी
”इस गंदगी को अगर आप कॉलेज केंपस में न लाये तो बेहतर होगा…!” इस डायलॉग के साथ ‘झुंड’ का ट्रेलर की शुरू होता है। जहां लूटपात, छेड़छाड़, नशा करते युवा और झुग्गियों में रहते गरीबों के दृश्यों दिखाया जाता है। ये दृश्य बेचैन और हैरान कर देने वाले हैं। ये सीन्स भावुक करने के साथ साथ दर्शकों को भी कनेक्ट करते हैं।

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के हाथों में विजय (अमिताभ बच्चन) फुटबॉल थमाते हैं और समझाकर उन्हें सही रास्ते पर लाते हैं। इस रास्ते में विजय को सभी ने पागल समझते हैं और कहते हैं कि इन बच्चों को लाकर तुमने पूरे कॉलेज को झोपड़पट्टी बना दिया है। विजय ने ऐसी बातों को किनारे किया और अपने जज्बे से वो कर दिखाया जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते थे। इन बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए विजय एक बार फेल होते हैं। लेकिन फिर उनके नेक इरादों के बलबूते पर वह सफलता तक पहुंचते हैं।

अमिताभ बच्चन का कमाल
ट्रेलर देखकर मालूम पड़ता है कि फिल्म के डायलॉग जबरदस्त होने वाले हैं। इन संवादों पर बिग बी की आवाज और भी जबरदस्त लगती है। अमिताभ बच्चन ने विजय बरसे के किरदार को न केवल शानदार तरीके से निभाया है बल्कि इमोशनल कर देने वाले सीन्स से दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए हैं।

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का ट्रेलर, बुरी लतों से घिरे झुग्गियों के बच्चों को खिलाड़ी बनाने का ये जंगनींद न आने की परेशानी से जूझ रहे हैं Amitabh Bachchan? फैन से बोले- मैं नो स्लीप क्लब का हिस्सा हूं

क्या खास है
‘झुंड’ के ट्रेलर की सबसे अच्छी बात है कि जबदस्ती का ह्यूमर और मसाला सैराट निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले ने नहीं डाला है। सैराट जैसा विराट निर्देशन उन्होंने इस फिल्म में भी कर दिखाया है। अमिताभ बच्चन और मंजुले जैसे बड़े कलाकारों की जोड़ी जबरदस्त जमी है और उनका अनुभव और कला इस ट्रेलर में देख सकते हैं।

Jundh 1

झुंड ट्रेलर में अमिताभ बच्चन



Source link