Jhansi News: स्मार्ट सिटी की 23 हजार स्ट्रीट लाइट ऑटोमैटिक जलेगी और बुझेगी, नगर निगम ने बनाया कंट्रोल रूम | 23000 street lights of smart city will switch on and off automatically | Patrika News

22
Jhansi News: स्मार्ट सिटी की 23 हजार स्ट्रीट लाइट ऑटोमैटिक जलेगी और बुझेगी,  नगर निगम ने बनाया कंट्रोल रूम | 23000 street lights of smart city will switch on and off automatically | Patrika News


Jhansi News: स्मार्ट सिटी की 23 हजार स्ट्रीट लाइट ऑटोमैटिक जलेगी और बुझेगी, नगर निगम ने बनाया कंट्रोल रूम | 23000 street lights of smart city will switch on and off automatically | Patrika News

झांसीPublished: Sep 15, 2023 07:56:46 am

Jhansi News: झांसी स्मार्ट सिटी में लगी स्ट्रीट लाइट अब अपने आप जलने-बुझने लगेंगी। इसके लिए नगर निगम ने पुरानी बिल्डिंग में कंट्रोल रूम बनाया है। अभी महानगर में 35 हजार से ज्यादा लाइट लगीं हैं।

a3

स्मार्ट सिटी झांसी की 23 हजार स्ट्रीट लाइट ऑटोमैटिक जलेगी और बुझेगी।

Jhansi News: महानगर के गली-मोहल्लों और सड़कों को रोशन करने के लिए लगाई गईं स्ट्रीट लाइट अब शाम ढलते ही अपने आप जल जाएंगी तो सुबह सूरज निकलने से पहले बंद हो जाएंगी। इन लाइटों का संचालन अब कंट्रोल रूम से होगा। महानगर में लगीं 36 हजार स्ट्रीट लाइट में से 23 हजार को कंट्रोल रूम से लिंक कर दिया गया है। यह लाइट अब खराब होंगी तो कण्ट्रोल रूम को तत्काल सूचना भी मिल जाएगी।



Source link