Jhansi News: शहर वालों के लिए अच्छी खबर, मेडिकल कॉलेज बाईपास फ्लाईओवर को मिल सकती है मंजूरी | Good news residents Medical College bypass flyover approval | News 4 Social

10
Jhansi News: शहर वालों के लिए अच्छी खबर, मेडिकल कॉलेज बाईपास फ्लाईओवर को मिल सकती है मंजूरी | Good news residents Medical College bypass flyover approval | News 4 Social


Jhansi News: शहर वालों के लिए अच्छी खबर, मेडिकल कॉलेज बाईपास फ्लाईओवर को मिल सकती है मंजूरी | Good news residents Medical College bypass flyover approval | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 27, 2023 09:23:22 am

Jhansi News: झांसी शहर की जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है। वैसे-वैसे ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए मेडिकल बाईपास में फ्लाईओवर के लिए एक प्रस्ताव गया है। जिसके निर्माण की इसी साल स्वीकृति मिल सकती है।

Flyover will be built in Jhansi

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Jhansi News: एनएचएआइ के ड्रीम प्रोजेक्ट मेडिकल बाईपास फ्लाईओवर को दिसंबर माह की किसी भी तारीख को स्वीकृति मिल सकती है। दो बार की बैठक के बाद इसको लेकर जो संकेत मिले हैं, यह प्रोजेक्ट महानगर के लिए बड़ी सौगात होगा।