Jhansi News: जिला अस्पताल में एक डिजिटल एक्सरे मशीन के भरोसे सवा सौ मरीज, घंटों लग रही लाइन | 125 patients depend on one digital X ray machine in district hospital | News 4 Social

10
Jhansi News: जिला अस्पताल में एक डिजिटल एक्सरे मशीन के भरोसे सवा सौ मरीज, घंटों लग रही लाइन | 125 patients depend on one digital X ray machine in district hospital | News 4 Social


Jhansi News: जिला अस्पताल में एक डिजिटल एक्सरे मशीन के भरोसे सवा सौ मरीज, घंटों लग रही लाइन | 125 patients depend on one digital X ray machine in district hospital | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 27, 2023 09:51:47 am

Jhansi News: झांसी के जिला अस्पताल में एक्सरा करवाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है। यहां एक डिजिटल एक्सरा मशीन है जिसके भरोसे सवा सौ लोग हैं। फिलहाल अब और मशीनों की डिमांड की गई है।

Jhansi District Hospital

झांसी जिला अस्पताल।

Jhansi News: जिला अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन एक अनार सौ बीमार साबित हो रही है। यहां आने वाले मरीजों को एक्स- रे कराने के लिए भटकना पड़ रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें निराशा हाथ लग रही है। जिला अस्पताल प्रशासन ने अब एक और डिजिटल एक्स-रे मशीन की व्यवस्था के प्रयास प्रारम्भ हो गए हैं।