Jhansi News: जयपुर की तर्ज पर झांसी में बनेगा गुलाबी बाजार, हर सुविधा से होगा लैस | Pink market built lines of Jaipur equipped with every facility | Patrika News

13
Jhansi News: जयपुर की तर्ज पर झांसी में बनेगा गुलाबी बाजार, हर सुविधा से होगा लैस | Pink market built lines of Jaipur equipped with every facility | Patrika News


Jhansi News: जयपुर की तर्ज पर झांसी में बनेगा गुलाबी बाजार, हर सुविधा से होगा लैस | Pink market built lines of Jaipur equipped with every facility | Patrika News

झांसीPublished: Sep 19, 2023 09:07:41 am

Jhansi News: झांसी विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी परियोजना से किले के पास के बाजार का बदला जाएगा रंग-रूप। बिजनेस जोन में बदलेगा मार्केट। हर सुविधा कराई जाएगी उपलब्ध।

a4

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Jhansi News: ऐतिहासिक किले के आसपास का व्यापारिक क्षेत्र अब बिजनेस जोन के रूप में बदल जाएगा। पर्यटकों को रिझाने के लिए यहां की दुकानों को एक ही रंग रूप में संवारा जाएगा। फिलहाल जयपुर की तर्ज पर दुकानों को गुलाबी रंग में रंगने पर सहमति बनी है, जिससे यहां “गुलाबी बाजार” आकार लेगा, जहां ग्राहकों के साथ व्यापारियों को हर तरह की मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए झांसी विकास प्राधिकरण एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने खाका खींच लिया है।



Source link