Jersey Box Office Day 4: फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में बिखर गई शाहिद कपूर की ‘जर्सी’, चौथे दिन ही हुई धड़ाम

133
Jersey Box Office Day 4: फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में बिखर गई शाहिद कपूर की ‘जर्सी’, चौथे दिन ही हुई धड़ाम


Jersey Box Office Day 4: फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में बिखर गई शाहिद कपूर की ‘जर्सी’, चौथे दिन ही हुई धड़ाम

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘जर्सी’ का बॉक्‍स ऑफिस (Jersey Box Office Collection) पर हाल बुरा है। फिल्‍म ओपनिंग डे से ही अपना जादू दिखाने में नाकाम रही है। KGF: Chapter 2 की धुआंधार कमाई के आगे गौतम तिन्ननुरी के डायरेक्‍शन में बनी यह स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म कहीं नहीं टिक पा रही है। ‘जर्सी’ की कमाई में पहले सोमवार को ओपनिंग डे के मुकाबले 57 पसरेंट की गिरावट दर्ज की गई है। आम तौर पर फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में किसी भी अच्‍छी फिल्‍म की कमाई में 30 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जाती है। लेकिन जिस तरह ‘जर्सी’ रिलीज के चौथे दिन (Jersey Box Office Collection Day 4) बिखरी है, इसकी कमाई 1.50-1.7 करोड़ तक आकर सिमट गई है।

चार दिनों में शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर स्‍टारर यह फिल्‍म 15.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। जिस धीमी रफ्तार से फिल्‍म की कमाई बढ़ रही है, आंकलन यही है कि यह पहले हफ्ते में 19.50 करोड़ रुपये तक का कारोबार ही कर सकेगी। ‘जर्सी’ के साथ समस्‍या यह भी है कि पहले से ही वह बॉक्‍स ऑफिस पर KGF 2 का कहर झेल रही है। जबकि शुक्रवार को ईद के मौके पर 29 अप्रैल को ‘रनवे 34’ और ‘हीरोपंती 2’ दो फिल्‍में रिलीज होंगी। इसका असर यह होगा कि पहले जहां ‘जर्सी’ के स्‍क्रीन काउंट घटेंगे, वहीं दो नई बॉलिवुड फिल्‍मों की रिलीज से टिकट की बिक्री पर भी असर पड़ेगा।

मीशा और जैन मेरी रीचार्ज बैट्री हैं, नहीं चाहता वो कल को पूछे कि डैड आप क्‍या कर रहे थे: शाहिद कपूर
उधर, सोमवार को KGF: Chapter 2 ने कमाए 8 करोड़
‘जर्सी’ एक स्‍पोर्ट्स ड्रामा होने के साथ-साथ एक बाप-बेटे के रिश्‍ते की इमोशनल स्‍टोरी भी है। बीते कुछ समय से दर्शकों का रुख लार्जर दैन लाइफ वाली फिल्‍मों की ओर बढ़ा है। अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा’, जूनियर एनटीआर और राम चरण की RRR और अब KGF 2 की सक्‍सेस इसी का नतीजा है। एक ओर जहां ‘जर्सी’ पाई-पाई जोड़ने के लिए मशक्‍कत कर रही है, वहीं यश स्‍टारर ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ रिलीज के 12वें दिन भी तगड़ी कमाई कर रही है। इस फिल्‍म ने सोमवार को हिंदी वर्जन से करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई की है। सिर्फ हिंदी वर्जन से इस फिल्‍म ने 12 दिनों में 323 करोड़ रुपये के करीब कारोबार कर लिया है।

Mira Rajput का जर्सी पर रिएक्शन देख Shahid Kapoor ने लिख दिया दिलकश नोट, बीवी के लिए उमड़ा ऐसा प्यार
चार दिनों में बॉक्‍स ऑफिस पर ऐसा है ‘जर्सी’ का हाल-
पहला दिन, शुक्रवार – 3.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 5.00 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 5.15 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 1.60 करोड़ रुपये

कुल कमाई – 15.50 करोड़ रुपये



Source link