JDU-RJD नीतीश कुमार, तो कांग्रेस राहुल गांधी को PM बनाने पर अटकी; 2024 चुनाव में मोर्चेबंदी आसान नहीं

10
JDU-RJD नीतीश कुमार, तो कांग्रेस राहुल गांधी को PM बनाने पर अटकी; 2024 चुनाव में मोर्चेबंदी आसान नहीं

JDU-RJD नीतीश कुमार, तो कांग्रेस राहुल गांधी को PM बनाने पर अटकी; 2024 चुनाव में मोर्चेबंदी आसान नहीं


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 में डेढ़ साल से भी कम वक्त बचा है, मगर अब तक बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्षी मोर्चा नहीं बन पाया है। जेडीयू और आरजेडी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी पीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट कर रही हैं। मगर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस राहुल गांधी को ही इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार मान रही है। सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस से साथ आने की अपील करते हुए कहा कि अगर मजबूत मोर्चेबंदी हो तो बीजेपी को 100 सीटों पर रोका जा सकता है। वहीं, कांग्रेस ने भी उन्हें जवाब देते हुए कह दिया कि अगर प्रधानमंत्री चेहरे की बात छोड़कर सिर्फ विपक्षी एकजुटता हो, तो बात बन सकती है।

पटना में आयोजित भाकपा माले के खुला अधिवेशन में शनिवार को विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाएं तो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100 के नीचे ही सिमट जाएगी। हालांकि, इसके बाद सलमान खुर्शीद ने नीतीश की बात का गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर जो नीतीश चाहते हैं, वो ही कांग्रेस भी चाहती है। मगर उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के नेतृत्व से ज्यादा बड़ी बात आपसी एकता है। सलमान खुर्शीद का इशारा साफ था कि विपक्षी एकजुटता तो ठीक है लेकिन पीएम कैंडिडेट कौन होगा उस पर अभी बात नहीं होनी चाहिए।

जेडीयू-आरजेडी नीतीश को पीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट कर रहीं

बिहार की सत्ताधारी दो प्रमुख पार्टियां, जेडीयू और आरजेडी नीतीश कुमार को 2024 में विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही हैं। हाल ही में नीतीश ने बिहार में समाधान यात्रा निकाली। इस दौरान वे जहां भी गए, जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाए। सहयोगी आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता भी नीतीश को ही पीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश कर रहे हैं। आरजेडी का मानना है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे तो बिहार की सत्ता तेजस्वी यादव के पास आएगी। हालांकि, सीएम नीतीश सार्वजनिक तौर पर खुद को प्रधानमंत्री चेहरा मानने से इनकार करते आए हैं।

कांग्रेस राहुल गांधी पर अटकी

बिहार महागठबंधन में शामिल कांग्रेस नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बनाने पर सहमत नहीं है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और वह 2024 में विपक्ष के मजबूत लीडर होंगे। ऐसे में राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट मानने में क्या हर्ज है।

नेतृत्व कौन करेगा से बड़ी बात विपक्ष की एकता, नीतीश को कांग्रेस का जवाब

2024 में विपक्षी एकता की राह आसान नहीं

मौजूदा राजनीतिक समीकरणों के आधार पर 2024 के चुनाव से पहले देश भर के विपक्षी दलों के एकजुट होने की राह आसान नहीं नजर आ रही है। पीएम कैंडिडेट को लेकर विभिन्न पार्टियों में मतभेद हैं। साथ ही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, केसीआर की बीआरएस, ममता बनर्जी की टीएमसी, मायावती की बसपा, अखिलेश यादव की सपा समेत अन्य पार्टियां कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए राजी नहीं हैं। वहीं, जेडीयू और आरजेडी का मानना है कि बिना कांग्रेस के बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत मोर्चेबंदी नहीं हो सकती है। नीतीश कुमार खुद विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं, लेकिन उनकी मुहिम अभी ठंडे बस्ते में हैं। चुनाव से पहले उनकी मुहिम क्या रंग लाएगी, यह तो वक्त ही बताएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News