JDU Leader Murder : रेत के ट्रक से दरवाजा खुलवाया… 5 गोलियां सीने में उतार दीं… आगजनी… नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की सरेआम हत्या

150
JDU Leader Murder : रेत के ट्रक से दरवाजा खुलवाया… 5 गोलियां सीने में उतार दीं… आगजनी…  नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की सरेआम हत्या

JDU Leader Murder : रेत के ट्रक से दरवाजा खुलवाया… 5 गोलियां सीने में उतार दीं… आगजनी… नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की सरेआम हत्या

Danapur News : राजधानी पटना में JDU के नेता की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ पसर गया है, क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा के करीबी नेता को उनके घर के दरवाजे पर ही हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

 

हाइलाइट्स

  • रात 9 बजे घर के बाहर बालू के ट्रक के साथ पहुंची मौत
  • घर का दरवाजा खोलते ही JDU नेता पर बरसीं गोलियां
  • 5 गोलियों ने पूरे इलाके में मचा दिया कोहराम
  • हत्यारा 17-18 साल की उम्र का लड़का था
दानापुर: वक्त रात के करीब 9 बजे, जगह दानापुर का नासरीगंज, एक घर के बाहर खड़ा हाईवा और उस पर उतारा जाता बालू, अचानक दनादन फायरिंग और जब तक लोग कुछ समझ पाते… हत्यारों ने इलाके के जानेमाने कारोबारी और JDU नेता दीपक मेहता की लाश बिछा दी। नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता को इलाज के लिए फौरन पारस हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक की हत्या की खबर इलाके में फैलने के बाद भारी भीड़ सड़क पर उतर गई। इस हंगामे के दौरान कवरेज करने पहुंची मीडिया की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया।

बालू के ट्रक के साथ पहुंची मौत!
Body दीपक मेहता को उनके घर के दरवाजे पर ही पांच गोलियां मारी गईं। सोमवार की रात इससे पहले दीपक अपने घर में कुछ काम करवा रहे थे। इसके लिए उन्होंने बालू का ऑर्डर दिया था और जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया, उससे थोड़ी ही देर पहले बालू लदा हाईवा उनके घर के दरवाजे पर पहुंचा था। दीपक इसी बालू को उतरवाने के लिएघर से बाहर निकले, अभी हाईवा अनलोड किया ही जा रहा था कि अचानक दो बाइक पर सवार कुछ युवक वहां पहुंचे, स्थानीय लोगों की मुताबिक इसमें से गोली मारने वाला 17-18 साल की उम्र का था। इसके बाद दीपक पर पूरी 6 गोलियां दागी गईं।
Patna News: दानापुर में उपेंद्र कुशवाहा के करीबी जेडीयू नेता दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या
5 गोलियों ने फैला दी पूरे इलाके में सनसनी
दीपक को गोलियों से भूनने के बाद सभी हमलावर नासरीगंज से रामजीचक की तरफ निकल भागे। इधर आनन-फानन में दीपक को पारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। हमलावरों की चलाई 5 गोलियों में से दीपक मेहता को सिर में एक, पेट में एक और फेफड़े में दो गोलियां लगी। इलाके में चर्चा राजनीति दुश्मनी से लेकर प्रॉपटी डीलिंग के एंगल तक जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।

Chhapra News : बिहार में दिनदहाड़े दो करोड़ के हीरे और सोने की लूट, सीसीटीवी में कैद सनसनीखेज वारदात

पुलिस की तफ्तीश में अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं
उधर वारदात की खबर मिलने के बाद आसपास के थानों की पुलिस वहां पहुंची। इस संबंध में दानापुर के थानेदार अजित कुमार साहा ने बताया कि दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। उनकी मौत एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। नगर परिषद उपाध्यक्ष सह जेडीयू नेता की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : know how and why jdu leader deepak mehta murdered in danapur patna
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News