JDU सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO: गालियां भी दीं, पुलिस तमाशा देखती रही; CM की यात्रा कवर करने पहुंचे थे – Bhagalpur News h3>
भागलपुर में बुधवार को JDU सांसद अजय मंडल (46) ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान सांसद ने गालियां भी दीं। पत्रकार CM के दौरे को कवर करने के लिए खड़े थे। इसी दौरान उनके साथ मारपीट हुई। रिपोर्टर और कैमरा मैन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती
.
पत्रकार ने बताया कि ‘CM के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियां कर रहा था। हम इसे कवर कर रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी आई। उसके आगे सांसद लिखा था। गाड़ी में उस वक्त सांसद नहीं थे। सांसद एयरपोर्ट में तैयारियों का जायजा ले रहे थे।
थोड़ी देर में गाड़ी वापस आई। उसमें सांसद अजय मंडल भी बैठे थे। गाड़ी रुकते ही वो हमारी ओर दौड़े और अपने साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने हमें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मैं नीचे गिर गया तो ऊपर चढ़कर मारने लगे। मेरे कैमरा मैन के साथ भी मारपीट की गई।’
रिपोर्टर और कैमरा मैन का मोबाइल तोड़ा
सांसद के इस बर्ताव को जब पत्रकार और कैमरा मैन ने रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उन्होंने दोनों के मोबाइल फोन तोड़ दिए। पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद बाकी पत्रकारों ने रिकॉर्ड कर लिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पत्रकारों ने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घायल पत्रकार को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सांसद ने कहा- मैंने किसी को गाली नहीं दी
इस मामले में सांसद अजय मंडल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार गए थे। हमें पता चला कि वो भागलपुर में लैंड करेंगे। उनसे मिलने एयरपोर्ट के लिए निकले थे। गेट के पास सिक्योरिटी चेक करा रहे थे। मैंने अपनी गाड़ी का शीशा उतारा और साइड में खड़े पदाधिकारी से बात कर रहे थे। मेरे पीछे बॉडीगार्ड था।’
‘तभी एक आदमी आया और मेरे वाहन के शीशे को काफी जोर से नॉक करने लगा। बॉडीगार्ड ने उतरकर उसे पीछे किया। इतने में वो लड़खड़ा कर गिर गया। उनसे पूछा भी कि क्या बात है, इतने में उनकी तरफ से दूसरा आदमी आया और मेरे बॉडीगार्ड को धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गया।’
‘जिसको लेकर मामला बिगड़ गया। सिपाही ने भी उस आदमी को धक्का दिया, फिर हमारे बाकी बॉडीगार्ड आए और विवाद बढ़ गया। मैंने गाड़ी से देखा कि सभी उलझ गए हैं तो मैं उतरा और उनको आपस में मारपीट करने से रोका। जो आदमी गिरा था, उसे उठाया भी, बस इतना सा ही मामला है। मैंने अपने बॉडीगार्ड को गाली दी है, किसी और को कुछ नहीं कहा है। उन लोगों में दोनों तरफ से गाली-गलौज हो रहा था। मैंने किसी को गाली नहीं दी है।’
सांसद और उनके समर्थकों ने पत्रकारों को पीटा
पत्रकारों को पीटते हुए JDU अजय मंडल।
सांसद के साथियों ने भी पत्रकारों के साथ मारपीट की।
तेजस्वी बोले- मुख्यमंत्री से होना चाहिए सवाल
- तेजस्वी यादव ने कहा ‘भागलपुर में पत्रकारों की पिटाई मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा जाना चाहिए। वे हर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, मुख्यमंत्री जी अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं हैं।’
- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा ‘मैं सुबह 9 बजे से मीटिंग में था। मुझे जानकारी मिली है, लेकिन जब तक सारी चीजें क्लियर न हो जाएं, कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। मैं पता करता हूं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है।’
- RJD प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि ‘बिहार में अपराधियों का राज है। सत्ता के नशे में सरकार बेसुध है। बिहार में खून और गुंडागर्दी की सरकार है। पत्रकार पर हमला काफी निंदनीय है। राज्य में सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है।’
—————————————-
ये खबर भी पढ़ें
माइक नहीं देने पर भड़के JDU MLA गोपाल मंडल:बोले- अजय मंडल चोर-पॉकेटमार है; सांसद ने कहा-जो जैसा है, उसे वैसा ही दिखाई देता है
भागलपुर में शनिवार को जदयू विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल के बीच जुबानी जंग देखने को मिला। गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल को चोर-पॉकेटमार तक कह दिया। इसके जवाब में सांसद ने कहा जो जैसा होता है, उसे वैसा ही दिखता है। पूरी खबर पढ़ें