JDU के विरोध में खुलकर राजद, लालू की बैठक से निकले नेता ने कहा- नीतीश को आटा दाल का भाव पता चलेगा

9
JDU के विरोध में खुलकर राजद, लालू की बैठक से निकले नेता ने कहा-  नीतीश को आटा दाल का भाव पता चलेगा

JDU के विरोध में खुलकर राजद, लालू की बैठक से निकले नेता ने कहा- नीतीश को आटा दाल का भाव पता चलेगा

ऐप पर पढ़ें

बिहार के बदलते राजनैतिक हालात पर अपनी रणनीति बनाने के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के सभी विधायक, विधान पार्षद और प्रमुख नेताओं को पटना तलब किया। तेजस्वी यादव के आवास पर लालू की मौजूदगी में आरजेडी की बैठक हुई। सभी नेताओं ने बिहार की मौजूदा राजनीति पर आखिरी फैसले के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलसी आजाद गांधी ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब बिहार वासिओं को बिहारी कहलाने में शर्म आएगी। उन्हें अब आटा दाल का भाव पता चलेगा।

नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर आयोजित राजद की बैठक को लेकर तेजस्वी के आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों की भीड़ लगी है। बैठक से बाहर निकलने वाले अधिकांश नेता प्रेस वालों  से बचते नजर आए। लेकिन कुछ नेताओं ने खुलकर बात की। लालू यादव के करीबी रहे पूर्व एमएलसी आजाद गांधी ने नीतीश कुमार पर जमकर आग उगला। 

आजाद गांधी ने कहा कि राजनीतिक संभावनाओं का खेल है। कल कुछ और था और आज कुछ और खेल हो रहा है। आधे घंटे के अंदर सबको पता चल जाएगा कि बिहार का राजनीतिक हालात क्या होगा और नीतीश कुमार को भी पता चल जाएगा कि आटा चावल का क्या रेट है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की वजह से बिहार की अस्मिता पूरे देश में गिरी है। हम लोग दूसरे राज्य जाएंगे तो बिहारी कहलाने में शर्म आएगी।  मुख्यमंत्री जी ने जिस तरह से काम किया है उसे बिहार के प्रतिष्ठा बहुत धूमिल हुई है। लेकि, राजद बिहार की प्रतिष्ठा को कम नहीं होने देगा। अभी खेल बाकी है जो राजद करेगा।

इससे पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हए राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि बैठक में आरजेडी के सभी विधायक और प्रमुख नेता मौजूद थे। इस मीटिंग में  राज्य और देश की समकालीन राजनीति में जो मुद्दे चल रहे हैं उन पर विस्तार से बात हुई। जो स्थिति बनी है उस पर सभी विंदुओं पर चर्चा हुई। आरजेडी को आगे क्या  करना चाहिए इस पर फैसला लेने के लिए  लालू जी को सब लोगों ने हाथ उठाकर अधिकृत कर दिया है। एक मत से कहा गया है कि लालू जी जो भी फैसला होगा वह सबको स्वीकार होगा।  एक सवाल के जवाब में मनोज झा ने कहा कि इस सरकार की नींव लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर रखी। हम इस सरकार को गिराने की सोच भी नहीं सकते। कुल मिलाकर आरजेडी सरकार गिराने या बदलने का तोहमत अपने ऊपर नहीं लेना चाहती है। आरजेडी को नीतीश के कदम का इंतजार है।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News