JDU का RJD के MY समीकरण पर तंज: मनीष यादव बोले- M मतलब नेता प्रतिपक्ष की मां, Y मतलब खुद तेजस्वी यादव – Nalanda News h3>
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार एक परिवार की तरह है, जबकि विपक्षी राजद के लिए परिवारवाद का पोषण करना ही एकमात्र उद्देश्य है। आरजेडी के ‘MY’ समीकरण में ‘एम’ का मतलब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी हैं, जबकि जबकि ‘वाई’ का मतलब
.
मनीष यादव ने एनडीए गठबंधन की तरफ से विपक्षी पार्टी आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सारा बिहार उनकाह परिवार है और बिहारवासियों के कल्याण के लिए वो दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता उषा विद्यार्थी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से मनीष सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से पिंटू रजक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा की तरफ से मोहम्मद फजल इमाम मल्लिक बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में उपस्थित रहे।
‘नीतीश ने कभी क्राइम, करप्शन से कभी समझौता नहीं किया’
मनीष यादव ने कहा-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में सभी के लिए न्याय किया है, साथ ही सबका विकास किया है। हमारी सरकार ने क्राइम, करप्शन से समझौता नहीं किया है। नीतीश कुमार ने सत्ता संभालते ही साल 2006 में महिलाओं को पंचायती राज में 50 फीसदी आरक्षण दिया, जबकि नगर निकायों में साल 2007 में 50 फीसदी आरक्षण दिया। राज्य में महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई क्रांतिकारी फैसले लिए, जिसकी बदौलत आज जीविका के माध्यम से महिलाएं आर्थिक तौर पर सशक्त हुई हैं और स्वाभिमान की जिंदगी जी रही हैं।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि साल 2025 में बिहार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्पों के चलते आज बिहार चौमुखी विकास कर रहा है। पिछले दिनों लोकसभा में पेश केंद्रीय बजट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस आम बजट में बिहार के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं जिससे आने वाले दिनों में बिहार में विकास की गति और भी तेज होगी।
एनडीए गठबंधन के नेता बोले- विधानसभा में 225 से ज्यादा सीटें मिलेंगी
एनडीए गठबंधन के प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय’ के विजन ने बिहार को एक नई दिशा दी है। ‘नीतीश का निश्चय और मोदी है तो मुमकिन है’ के साथ बिहार आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है और पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में उभर रहा है। एनडीए प्रवक्ताओं ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बनेगी और एनडीए गठबंधन को 225 से ज्यादा सीटें मिलेगी।
एनडीए में घटक दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
किसानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि रोड मैप के जरिए किसानों की दशा बदलने का काम किया है। आज राज्य में किसानों को पटवन के लिए 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है और किसानों को महज 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से कृषि के लिए बिजली उपलब्ध करायी जा रही है।
मनीष बोले- अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए कई फैसले
मनीष यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। इस बात का पता इससे भी चलता है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कुल बजट, जो वित्तीय वर्ष 2004-05 में 3 करोड़ 53 लाख रुपए था, वह वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 198 गुणा बढ़कर 700 करोड़ रुपए हो गया है। मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं के लिए सहायता योजना-राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से साल 2017-18 से राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की राशि को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है।
अति पिछड़ा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का पता इस बात से भी चलता है कि वित्तीय वर्ष 2008-09 में इस विभाग का वार्षिक योजना बजट जहां 42.17 करोड़ था, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 1878.53 करोड़ हो गया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया गया है। उन्हें छात्रवृत्ति के साथ-साथ छात्रावास में रहने की स्थिति में अनुदान राशि एवं खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शामिल थे।
राज्य में हायर एजुकेशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने के मकसद से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी जा रही है जिसकी मदद से बेहद कम शर्तों पर स्टूडेंट्स को 4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जा रही है और आज इस योजना की मदद से राज्य के करोड़ों युवा अपने सपनो को साकार कर रहे हैं।
नालंदा में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के कदम को ऐतिहासिक बताया
नालंदा में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे नालंदा को पुराने गौरवशाली इतिहास को लौटाने में मदद मिली है। राज्य में डबल इंजन की सरकार की मदद से राज्य में लोगों की आर्थिक हालत में भी सुधार हो रहा है और प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है। आज बिहार देशभर में विकास के कई पैमाने पर कई राज्यों से आगे है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा-
नालंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 80 हजार 296 लाभार्थियों को पक्का घर उपलब्ध कराया गया है। वहीं जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3 लाख 23 हजार 771 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया है। गठबंधन प्रवक्ताओं ने कहा कि हाल में नालंदा में आयोजित महिला वर्ग की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का बिहार ने सफल आयोजन कर खेलों के क्षेत्र में इतिहास रचने का काम किया है।
राज्य में पर्यटकों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बदलते बिहार में आज केवल 2024-25 में ही रिकॉर्ड संख्या में 23 लाख देसी और विदेशी पर्यटक आए हैं जो यह दर्शाता है कि किस तरह बिहार विकास की नई कहानियां लिख रहा है।