Jasprit Bumrah: ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ बुमराह की बल्लेबाजी देख गदगद हुए रवि शास्त्री, तारीफ में कही यह ये बात

97
Jasprit Bumrah: ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ बुमराह की बल्लेबाजी देख गदगद हुए रवि शास्त्री, तारीफ में कही यह ये बात


Jasprit Bumrah: ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ बुमराह की बल्लेबाजी देख गदगद हुए रवि शास्त्री, तारीफ में कही यह ये बात

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को स्टुअर्ट ब्रॉड पर 29 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया और महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की उपलब्धि को एक रन से पीछे छोड़ दिया। यह विश्व रिकॉर्ड 18 साल तक लारा के नाम रहा जो उन्होंने 2003-04 में टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन पर 28 रन बनाकर हासिल किया था जिसमें छह वैध गेंदों में चार चौके और दो छक्के शामिल थे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाये थे लेकिन वह बाउंड्री की गिनती में लारा से पीछे रहे। ब्रॉड पर 2007 में शुरूआती विश्व टी20 में भारतीय स्टार युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। ब्रॉड ने शनिवार को पांचवें टेस्ट में भारत की पहली पारी के 84वें ओवर में 35 रन लुटा दिये जिसमें छह अतिरिक्त रन (पांच वाइड और एक नो बॉल) भी शामिल थे।

Jasprit Bumrah: बल्लेबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में भी बरपाया कहर, इंग्लैंड के ओपनर्स को दिन में दिखाए तारे
भारतीय कप्तान बुमराह 16 गेंद में चार चौके और दो छक्कों से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर की शुरूआत हालांकि हुक शॉट से हुई जिसे बुमराह टाइम नहीं कर सके जो चौके के लिये चला गया जिसके बाद हताशा में ब्रॉड ने एक बाउंसर लगाया जो वाइड था जो मैदान से बाहर निकल गया और इससे पांच रन मिले।

अगली गेंद ‘नो बॉल’ रही जिस पर बुमराह ने छक्का जड़ा। अगली तीन गेंद पर बुमराह ने अलग अलग दिशा में – मिड ऑन, फाइनल लेग और मिड विकेट पर – तीन चौके लगाये।

Jasprit Bumrah-Stuart Broad: पहले युवराज, अब बुमराह ने की कुटाई, 15 साल बाद भी नहीं बदला ब्रॉड का रिएक्शन
फिर बुमराह ने डीप मिड विकेट पर एक छक्का जड़ा और अंतिम गेंद पर एक रन लिया जिससे इस ओवर में कुल 35 रन बने। भारत ने इस तरह ऋषभ पंत (146 रन) और रविंद्र जडेजा (104 रन) के शतकों से पहली पारी में 416 रन बनाये।

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह की यह उपलब्धि ‘अनोखी’ थी। उन्होंने कहा, ‘यह मत कहना जब 35 रन बने थे तो मैं माइक पर था। युवराज ने 36 रन बनाये थे और मैंने खुद 36 रन बनाये थे।’

Jasprit Bumrah vs Stuart Broad: जसप्रीत बुमराह ने युवराज सिंह के अंदाज में उड़ाई स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां, एक ओवर में 35 रन लुटाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
जब युवराज ने टी20 विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के से 36 रन बनाये थे तो वह कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘और आज जो मैंने देखा, वो असामान्य था, जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। जसप्रीत बुमराह का विश्व रिकॉर्ड बनाना, वो भी पहली बार भारतीय कप्तान के तौर पर 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए और फिर लारा, जॉर्ज बेली, केशव महाराज को पछाड़ना।’

उन्होंने कहा, ‘एक ओवर में 29 रन। युवराज ने जिस गेंदबाज पर छह छक्के जड़े, उसी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने इतने रन दिये। पूरे ओवर में 35 रन बने जो विश्व रिकॉर्ड है जिससे पहले एक ओवर में सर्वाधिक रन 28 थे।’

ऐतिहासिक मैच में कप्तानी के डेब्यू से पहले महेंद्र सिंह धोनी को जसप्रीत बुमराह ने क्यों याद किया
शास्त्री ने कहा, ‘आपको लगता है कि आपने सबकुछ देख लिया है लेकिन आपको महसूस होना चाहिए कि आप खेल में अब भी छात्र हो, किसी भी दिन कुछ भी हैरानी भरी चीज हो सकती है। लेकिन आज जो कुछ भी मैंने दिखा वो बिलकुल विचित्र था। जसप्रीत बुमराह ने अपने बल्ले से 29 रन से एक ओवर में कुल 35 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।’



Source link