Janhit Mein Jaari: अब पर्दे पर कॉन्‍डम बेचती नजर आएंगी नुसरत भरूचा, ये होगी कहानी

256
Janhit Mein Jaari: अब पर्दे पर कॉन्‍डम बेचती नजर आएंगी नुसरत भरूचा, ये होगी कहानी


Janhit Mein Jaari: अब पर्दे पर कॉन्‍डम बेचती नजर आएंगी नुसरत भरूचा, ये होगी कहानी

‘प्‍यार का पंचानामा’ और ‘सोनू की टीटू की स्‍वीटी’ फेम नुसरत भरूचा जल्‍द ही एक अलग हटके किरदार में नजर आने वाली हैं। अब तक सिनेमाई पर्दे पर रोमांटिक और न्‍यू एज गर्ल की भूमिकाएं करने वाली नुसरत पहली बार किसी टैबू समझे जाने वाले सब्‍जेक्‍ट पर काम करने वाली हैं। ‘छलांग’ फेम नुसरत (Nushrat Bharucha) अपनी अगली फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में नुसरत ‘कॉन्‍डम’ बेचती नजर आएंगी। नुसरत कहती हैं कि यह फिल्म उनकी अब तक की सभी फिल्मों से काफी अलग है।


नुसरत कहती हैं, ‘मैंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमरस किरदार निभाया है जैसे ‘प्यार का पंचनामा’, ‘कल किसने देखा है’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’। लेकिन ‘छलांग’ के बाद से मेरी इमेज थोड़ी बदली है और मैंने साबित किया है कि ग्लैमर से हटकर भी मैं कुछ कर सकती हूं।’

‘जनहित में जारी’ की यह है कहानी
‘जनहित में जारी’ एक कॉमेडी फिल्म हैं जिसमें नुसरत एक ‘कॉन्‍डम सेल्स एग्जीक्यूटिव’ की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में नुसरत के किरदार पर निर्माता कहते हैं, ‘नुसरत इस फिल्म में छोटे शहर की लड़की की भूमिका में होंगी। जो एक शिक्षित और प्रोग्रेसिव लड़की है। वह एक नौकरी की तलाश में है। फिर उसे एक कॉन्‍डम बनाने वाली कंपनी में ‘सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव’ के रूप में नौकरी मिल जाती है। फिल्म की कहानी नुसरत की नई नौकरी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह मेडिकल स्‍टोर से लेकर दूसरी जगहों पर कॉन्‍डम बेचने जाती हैं। ऐसे में एक लड़की होने के नाते उन्‍हें किन दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है, कहानी इसी के बारे में है।’


बता दें कि फिल्म के डॉयरेक्टर राज शांडिल्य होंगे। यह दूसरी बार होगा जब नुसरत और राज शांडिल्य साथ में काम करेंगे। इससे पहले राज की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में दोनों साथ में काम कर चुके हैं। फिल्म को लेकर जब राज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोग जब मथुरा में ‘ड्रीम गर्ल’ की शूटिंग कर रहें थे, तभी मेरे दिमाग में यह फिल्म बनाने का प्लान आया था। मैंने जब नुसरत को स्टोरी बताई तो वह काफी एक्साइटेड हो गईं। और उन्होंने कहा, ‘मुझे यह किरदार करना है।’





Source link