अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल बद्र का चीफ गनी ख्वाजा मारा गया और घटनास्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि तलाशी अब भी जारी है.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल बद्र का चीफ गनी ख्वाजा मारा गया और घटनास्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि तलाशी अब भी जारी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले के सोपोर के तुज्जर इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी इसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबलों ने फिर जवाबी कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद किसने बदली पार्टी?
घाटी में 370 हटने के बाद कैसे हैं हालात
बता दें कि धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घटनाओं में लगातार कमी आई है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने मंगलवार को लोक सभा में जानकारी दी कि इस साल फरवरी तक 15 आतंकी घटनाएं हुईं जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में 8 आतंकी मारे गए. आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 1 जवान शहीद हुआ है.
सेना ने ढेर किए इतने आतंकवादी
गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने लोक सभा (Lok Sabha) में जानकारी दी, 2020 में 244 आतंकी घटनाएं हुईं और 221 आतंकी मारे गए. 2019 में 594 आतंकी घटनाएं हुईं तो 157 आतंकी मारे गए. गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल 6 आम नागरिक मारे गए, 33 जवान शहीद हुए. 2019 में 5 आम नागरिक मारे गए, 27 जवान शहीद हुए.