Jalandhar News: राहुल गांधी की ईडी में पेशी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, ‘आप’ की मान सरकार के खिलाफ भाजपाइयों का विरोध

89
Jalandhar News: राहुल गांधी की ईडी में पेशी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, ‘आप’ की मान सरकार के खिलाफ भाजपाइयों का विरोध

Jalandhar News: राहुल गांधी की ईडी में पेशी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, ‘आप’ की मान सरकार के खिलाफ भाजपाइयों का विरोध

जालंधर: पंजाब के जालंधर में दो अलग-अलग मामलों को लेकर सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस पार्टी अपना विरोध दर्ज करा रही हैं। जहां एक ओर नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस तो वहीं आम आदमी पार्टी की मान सरकार को लेकर बीजेपी हमलावर है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जालंधर स्थित ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। तो वहीं बीजेपी पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर आप सरकार का घेराव करने जा रही है।

राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर गुस्से में कांग्रेसी
सोमवार को राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड मामले में पेशी को लेकर कांग्रेसी गुस्से में हैं। इसी विरोध में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जालंधर स्थित ईडी दफ्तर के सामने धरना दिया जाएगा। इसकी अगुवाई पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग करेंगे। इसकी जानकारी महिला कांग्रेस नेता जसलीन कौर सेठी ने दी। वहीं काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं से यहा जुटने के लिये आह्वान भी किया गया है।

केंद्रीय एजेंसियों का नाजायज फायदा उठा रही मोदी सरकार: कांग्रेस
कांग्रेसियों का आरोप है कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का नाजायज फायदा उठा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब भी हम लोगों की ओर से सरकार पर आरोप लगाया जाता है तब तब हमारे नेताओं पर छापेमारी करवाई जाती है और झूठे मामले बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है। दरअसल रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आह्वान किया था कि जिस वक्त राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय में पेशी पर जाएंगे, राज्य में सभी कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं राजा वडिंग की अपील के बाद प्रदेश भर के साथ ही जालंधर में भी कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की पेशी के दौरान कूल रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया है।

सोनिया एवं राहुल गांधी को ईडी के समन विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश: कांग्रेस सांसद
‘आप’ सरकार का पुतला फूंकेंगे भाजपाई
पंजाब राज्य में जल्द ही नगर-निगम चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए तैयारी में जुटी भाजपा एक बार सक्रिय दिख रही है। राज्य की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की मान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को मान सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी का पुतला दहन करेंगे। भाजपा का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। आपको बता दें कि हाल ही में बीती 29 मई की रात मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही पंजाब सरकार के खिलाफ देश भर से ऊंचे सुर में आवाज उठी थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता श्री राम चौक पर इकट्ठा होकर मान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News