Jaipur News: व्यापारी को दिनदहाड़े बंधक बना मांगी एक करोड़ की फिरौती, पैसे नहीं मिले तो मार दी गोली

7
Jaipur News: व्यापारी को दिनदहाड़े बंधक बना मांगी एक करोड़ की फिरौती, पैसे नहीं मिले तो मार दी गोली

Jaipur News: व्यापारी को दिनदहाड़े बंधक बना मांगी एक करोड़ की फिरौती, पैसे नहीं मिले तो मार दी गोली

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में क्या बदमाश बेखौफ हो चुके हैं? दिनदहाड़े गंभीर वारदातों को अंजाम देने में ये जरा भी नहीं हिचकते। रविवार दोपहर को सांगानेर इलाके में तीन बदमाशों ने एक व्यापारी को उन्हीं के ऑफिस में बंधक बना लिया। व्यापारी से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। करीब तीन घंटे तक व्यापारी को उन्हीं के ऑफिस में बंधक बनाकर रखा और धमकियां देते रहे। जान बचाने के लिए व्यापारी ने फिरौती के लिए 12 लाख रुपए के इंतजाम करने की कोशिश की लेकिन रुपए नहीं मिल सके। ऐसे में गुस्साए बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी। बदमाशों ने तीन फायर किए। गनीमत यह रही कि तीनों गोलियां कमर के नीचे और पैरों में लगी। ऐसे में व्यापारी की जान बच गई।

भरे बाजार में है प्रॉपर्टी व्यवसायी का ऑफिस

सांगानेर क्षेत्र स्थित मालपुरा गेट थाना इलाके में भरे बाजार के बीच प्रॉपर्टी व्यवसायी गणेश चौधरी का ऑफिस है। रविवार को गणेश अपने ऑफिस में बैठे थे। दोपहर करीब दो बजे तीन बदमाश उनके ऑफिस में घुसे। कुछ मिनट प्रॉपर्टी से जुड़ी बातचीत करने के बाद बदमाशों ने अचानक व्यापारी की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। बदमाशों ने व्यापारी से कहा कि तेरे पास पैसे बहुत हैं। जल्दी से एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर, वरना जान से मार देंगे। बदमाशों ने खुद को हरियाणा के हिसार का रहने वाला बताया और कहा कि बड़े-बड़े व्यापारी रंगदारी देते हैं तो तुम क्या चीज हो।

जयपुर के बिजनेसमैनों पर बदमाशों की बुरी नजर! 12 लाख की फिरौती लेकर छोड़ा, फिर खोलने लगे बड़ा मुंह

तीन घंटे तक व्यापारी को किया टॉर्चर

रंगदारी वसूलने के लिए बदमाशों ने व्यापारी को करीब तीन घंटे तक टॉर्चर किया। गणेश चौधरी ने एक करोड़ रुपये देने में असमर्थता जताई तो 50 लाख मांगे और बाद में 20 लाख रुपए लेने पर अड़ गए। इस पर प्रॉपर्टी व्यवसायी गणेश ने अपने एक रिश्तेदार को कॉल करके कुछ रुपयों इंतजाम करने की बात कही। तीनों बदमाशों में से एक बदमाश रुपये लेने के लिए रिश्तेदार के पास गया | लेकिन नकदी का इंतजाम नहीं हो सका। शाम करीब 5 बजे तक रुपयों का इंतजाम नहीं होने से गुस्साए बदमाशों ने गणेश पर तीन राउंड फायर किए। दो गोलियां गणेश के पैर में लगी जबकि एक गोली कमर के नीचे लगी।

Jaipur News: आधी रात को लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोपी निकला RAS अफसर, मौज मस्ती के चक्कर में पहुंचा हवालात

नाकेबंदी में भी नहीं लगा बदमाशों का सुराग

गणेश को गोली मारने के बाद बदमाशों ने व्यापारी को उन्हीं के चैम्बर में बंद करके मोबाइल तोड़ दिया और गेट बंद करके भाग गए। जाते समय वे गणेश चौधरी की कार भी ले गए। कुछ देर बाद गणेश जैसे तैसे अपने चेंबर से बाहर निकले और चिल्लाए तो आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर मालपुरा गेट थाना पुलिस भी मौके पर आई। बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News