Jaipur News: राजेन्द्र राठौड़ का अजीब तर्क, कहा – जहां कांग्रेस हार रही है वहां गधों की संख्या में तेजी से कमी हो रही

120
Jaipur News: राजेन्द्र राठौड़ का अजीब तर्क, कहा – जहां कांग्रेस हार रही है वहां गधों की संख्या में तेजी से कमी हो रही

Jaipur News: राजेन्द्र राठौड़ का अजीब तर्क, कहा – जहां कांग्रेस हार रही है वहां गधों की संख्या में तेजी से कमी हो रही

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अजीब तर्क देते हुए गधों की संख्या में कमी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में गधों की संख्या कम हो रही वहां कांग्रेस लगातार हार रही है, यह कैसा गठजोड़ है। खाचरियावास ने किया पलटवार- गुजरात में सर्वाधिक गधे हैं।

 

गधों और कांग्रेस का गठजोड़ है… जहां कांग्रेस सिकुड़ी वहां गंधे कम हुए

Subscribe

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: राजस्थान विधानसभा (rajasthan vidhansabha) में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (rajendra rathore) ने सोमवार 21 मार्च को एक अजीत तर्क दे दिया। उन्होंने 20वीं पशुगणना के आंकड़े पेश करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जिन जिन राज्यों में कांग्रेस हार रही है वहां गधों की संख्या में तेजी से कमी हो रही है। इससे यह सिद्ध होता है कि गधों और कांग्रेस का कोई ना कोई गठजोड़ है। हाल ही में हुई पशुगणना के मुताबिक पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में गधों की संख्या में काफी कमी आई है। इन्हीं आंकड़ों को कांग्रेस से जोड़ते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने विवाद छेड़ दिया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि राजस्थान में भी गधों और ऊंटों की संख्या की संख्या लगातार कम हो रही है। हमारे गधे भी कम हो रहे हैं और अगले साल यहां भी चुनाव है तो कांग्रेस का क्या होगा?
राजस्थान: पानी के मुद्दे पर एक और कांग्रेसी महिला MLA ने जलदाय मंत्री को घेरा, दिव्या मदेरणा बता चुकी उन्हें ‘रबर स्टैंप’
खाचरियावास ने किया पलटवार- गुजरात में सर्वाधिक गधे हैं
उपनेता प्रतिपक्ष द्वारा कांग्रेस और गधों का गठजोड़ बताने पर केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बीच में ही बोल उठे। खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक गधे गुजरात में हैं और मोदी जी गधों को बहुत पसंद करते हैं तो राठौड़ साहब आप खिलाफत क्यों कर रहे हैं। इसका प्रत्युतर देते हुए राजेन्द्र राठौड़ बोले कि मुझे तो इस बात की चिंता है कि पहले गधों के सींग गायब होते थे, लेकिन अब तो यहां गधे ही गायब हो रहे हैं।
गहलोत ने कपिल सिब्बल के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- वो कांग्रेस की ABCD नहीं जानते
दिव्या मदेरणा भी चुटकी लेने से नहीं चुकी
मंगलवार 22 मार्च को कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने भी गधों वाले तर्क पर चुटकी ले ली। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर संसोधन विधेयक पर बात करते समय दिव्या मदेरणा ने कहा कि हमारे उपनेता प्रतिपक्ष को यह क्या हो गया है। जब व्यास युनिवर्सिटी की चर्चा होती है तो ये जय नारायण व्यास युनिवर्सिटी पर पहुंच जाते हैं। नेशनल लॉ युनिवर्सिटी की चर्चा होती है तो भी ये जय नारायण व्यास युनिवर्सिटी पहुंच जाते हैं। दिव्या ने कहा कि मुझे तो चिन्ता है कि राज्य में गधों की कमी होने से ये माननीय सदस्य इतने व्यथित हैं कि बार बार कहीं से कहीं पहुंच जाते हैं।

rajasthan latest news

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bjp leader rajendra rathore statmemtn in rajasthan vidhansabha over congress and donkey population on decline in india
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News