Jaipur News: राजस्थान में रिवाज बदलने के लिए कांग्रेस का नया टिकट प्लान! पार्टी प्रभारी रंधावा ने दिए ये संकेत
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। राजस्थान का रिवाज बदलने की उम्मीद के साथ फिर से सत्ता हासिल करने के लिए पार्टी ने टिकट बंटवारें पर भी फोकस किया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने टिकट बंटवारे को लेकर साफ किया है।
हाइलाइट्स
- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चलते कांग्रेस पार्टी ने कसी कमर
- सभी सीटों पर टिकट के वितरण को लेकर नया प्लान शुरू
- कांग्रेस के कई वर्तमान विधायकों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है
- सरकार को वापस रिपीट करवाने के लिए टिकट वितरण बड़ा सोच समझकर किया जाएगा
कांग्रेस नेताओं के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही टिकट!
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान प्रभारी रंधावा अब अलर्ट मोड में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले रंधावा राजस्थान में पायलट वर्सेस गहलोत को लेकर बयानबाजी के बवाल को थामने के लिए गम्भीर हो गए है। इसको लेकर उन्होंने बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर रंधावा ने दिए बयान में स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस बार टिकट वितरण रिपोर्ट कार्ड के आधार पर होगा। सभी क्षेत्रों में कांग्रेस का सर्वे हो चुका हैं। इसके बाद रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। आमजन व मतदाताओं के बीच उम्मीदवार की पैठ, जनता का माहौल, क्षेत्र में उम्मीदवार की सक्रियता व कार्यकर्ताओं से जुड़ाव आदि विषयों को लेकर रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। जो आगामी विधानसभा चुनाव में नेता का भविष्य तय करेंगे।
क्या विधायकों के टिकट काटेगी कांग्रेस ?
रंधावा ने टिकट वितरण को लेकर इस बार क्षेत्र के सर्वे करने की बात से कुछ विधायकों के लिए यह परेशानी खड़ी कर सकती है। अब सवाल उठता है कि यदि किसी विधायक का रिपोर्ट कार्ड कमजोर या खराब होगा। तब उस विधायक को लेकर पार्टी क्या निर्णय लेगी? क्या कांग्रेस पार्टी ऐसे विधायकों का टिकट काटेगी। रंधावा के इस बयान के बाद कांग्रेस में यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। माना जा रहा है कि राजस्थान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पदों के लिए विधायक या विधायक प्रत्याशी की पसंद के बाद इनकी नियुक्ति हुई है। ऐसे में रिपोर्ट कार्ड को लेकर क्या कांग्रेस पार्टी बड़ी संख्या में इन विधायकों के टिकट काटने की हिम्मत जुटा पाएगी?
नए प्लान पर काम करना क्या कांग्रेस के लिए होगा आसान
राजस्थान प्रभारी रंधावा ने भले ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर इस बार टिकट वितरण का प्लान उजागर कर दिया है। लेकिन खराब रिपोर्ट कार्ड वाले विधायकों का टिकट काटना क्या कांग्रेस के लिए आसान होगा। जहां एक ओर पूरे 4 साल से सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रहे तनाव से आमजन में कांग्रेस पार्टी की छवि प्रभावित हुई है। दूसरी ओर विधायकों की आपस में बयानबाजी ने कांग्रेस की फूट लोगों में जग जाहिर की है। ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में विधायकों का टिकट काटना कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी। खैर ! टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस आलाकमान की ओर से शुरू किया सर्वे प्लान कितना कारगर साबित होगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
मुस्लिम MLA Safia Zubair Khan ने खुद को बताया Ram Krishna का वंशज, देखें वीडियो
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप