Jaipur News: पायलट और गहलोत के बीच की दूरियां फिर हुई उजागर, कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान में नहीं पहुंचे CM

148
Jaipur News: पायलट और गहलोत के बीच की दूरियां फिर हुई उजागर, कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान में नहीं पहुंचे CM

Jaipur News: पायलट और गहलोत के बीच की दूरियां फिर हुई उजागर, कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान में नहीं पहुंचे CM

Rajasthan News: सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की दूरियां फिर उजागर हुई हैं। कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में पायलट पहुंचे तो गहलोत नहीं आए। महंगाई के खिलाफ जोधपुर और बाड़मेर में हुए कार्यक्रमों में गहलोत पहुंचे लेकिन बंगले से 100 मीटर दूर नहीं पहुंचे तो चर्चाओं का बाजार गरम।

 

हाइलाइट्स

  • सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की दूरियां फिर हुई उजागर
  • पायलट पहुंचे तो गहलोत नहीं आए कांग्रेस के प्रदर्शन में
  • जयपुर में कांग्रेस के महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत था प्रदर्शन
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: कांग्रेस के तमाम नेता कहते हैं कि पार्टी में किसी तरह की फूट नहीं है। बगावत के प्रयास और होटलों में 34 दिन की बाड़ेबंदी के बावजूद प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह दावा आज भी किया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक-दूजे को बिल्कुल नहीं सुहाते। पायलट भी गहलोत के कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल उठा चुके हैं। गहलोत और पायलट दोनों की आपसी अदावत चरम पर है। भले ही वे एक दूसरे का नाम नहीं लेते हैं लेकिन आए दिन दोनों नेता एक दूसरे पर तीखे कमेंट करते आए हैं। गुरुवार 7 अप्रेल को एक बार फिर गहलोत और पायलट के बीच की दूरिया जगजाहिर हो गई। जब महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन में सचिन पायलट को पहुंच गए लेकिन अशोक गहलोत शामिल नहीं हुए।

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए पायलट, 100 मीटर दूर बंगले में बैठे रहे मुख्यमंत्री
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस महंगाई के खिलाफ अभियान चला रही है। महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन दिन पहले ट्वीट करके आह्वान किया कि जयपुर के सिविल लाइन फाटक के पास महंगाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन है। ज्यादा से कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार कई मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी 7 अप्रेल गुरुवार सुबह 11 बजे सिविल लाइन फाटक पहुंच गए। मंच पर अलग अलग नेताओं का भाषण हो रहा था और सभी नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रदर्शन में पहुंचे। पायलट ने मंच से संबोधित भी किया। इसी दौरान सूचना आई कि मुख्यमंत्री का आना निरस्त हो गया है। मुख्यमंत्री का सरकारी बंगला 8, सिविल लाइन धरना स्थल से महज 100 मीटर दूर है लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सूचना अचानक मिलने से सब चकित रह गए।
चिकित्सा मंत्री ने कैंसर-डे पर कहा था, तंबाकू से कैंसर नहीं होता, स्वास्थ्य दिवस पर बोले- जान बचानी है तो तंबाकू छोड़ो
मंच पर होने लगी कानाफूसी, पायलट साहब आ गए तो अब वे कैसे आएंगे
दोपहर पौने बारह बजे अचानक पता चला कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई के खिलाफ सिविल लाइन फाटक के पास हो रहे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इस दौरान मंच पर नेताओं में आपसी कानाफूसी शुरू हो गई। कांग्रेसी नेता एक दूसरे के कानों में यही फुसफुसा रहे थे कि पायलट साहब आकर बैठ गए हैं तो अब गहलोत जी कैसे आएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि दो दिन पहले जोधपुर और बाड़मेर में महंगाई के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में अशोक गहलोत शामिल हुए लेकिन मुख्यमंत्री बंगले से महज 100 दूर हुए कार्यक्रम में वे शामिल नहीं हुए। जब सचिन पायलट मंच से भाषण दे रहे थे। उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई के विरोध में दो ट्वीट जरूर किए लेकिन बंगले से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा।
राजस्थान कांग्रेस में फिर दिखी तकरार,PWD मंत्री भजन लाल जाटव पर MLA जोगिन्दर अवाना ने लगाए गंभीर आरोप
पिछले दिनों पायलट और गहलोत ने एक दूसरे पर किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि सचिन पायलट को केन्द्र में मंत्री पद दिलाने के लिए उन्होंने सिफारिश की थी। सिफारिश की बदौलत ही पायलट को केन्द्र में मंत्री बनाया गया। गहलोत के इस बयान के तीन दिन बाद जयपुर के महारानी कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचे सचिन पायलट ने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकिट उन्होंने दिलवाया था। पायलट ने कहा था कि केन्द्रीय आलाकमान वैभव गहलोत को टिकिट देने के पक्ष में नहीं था लेकिन प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते उन्होंने वैभव गहलोत को टिकिट देने की पैरवी इसलिए की थी क्योंकि हाल ही में मुख्यमंत्री बने अशोक गहलोत जी का मनोबल नहीं टूटे। दोनों नेताओं द्वारा ऐसे बयान देकर यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस में एकजुटता नहीं है, बल्कि दो फाड़ बरकरार है।

Congress Mehngai Mukt Bharat Abhiyan: कमलनाथ ने एमपी से तो सिद्धू से पंजाब से मोदी सरकार पर किया अटैक

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : ashok gehlot vs sachin pilot in congress protest under mehngai mukt bharat abhiyan at jaipur
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News