Jaipur News: थानेदार के खिलाफ उसी के थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, पढ़ें- पूरा माजरा

156
Jaipur News: थानेदार के खिलाफ उसी के थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, पढ़ें- पूरा माजरा

Jaipur News: थानेदार के खिलाफ उसी के थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, पढ़ें- पूरा माजरा

Rajasthan Police News: जयपुर में एक SHO के खिलाफ उसी के थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाने में बंधक बनाकर पुलिस पर टॉर्चर करने और गंभीर रूप से मारपीट करने का आरोप लगा है।

 

हाइलाइट्स

  • जयपुर में एक SHO के खिलाफ उसी के थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
  • तूंगा थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • डीसीपी कार्यालय में भी नहीं हुई सुनवाई
जयपुर: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तूंगा थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा के खिलाफ शनिवार 5 फरवरी को हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कहीं और नहीं बल्कि उसी थाने में दर्ज हुआ, जहां के प्रभारी वे खुद हैं। इस मुकदमे में सब इंस्पेक्टर रमेश चंद मीणा के साथ 7 अन्य पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है। यह एफआईआर कोर्ट (ACJM-12) इस्तगासे के जरिए दर्ज हुई है। मुकदमे की जांच सहायक पुलिस उपायुक्त बस्सी मेघचंद मीणा को सौंपी गई है।
राजस्थान पुलिस के दो और बड़े अफसरों ने लगाया खाकी पर दाग, ‘रखवाले’ लूट रहे अस्मत
थाने में बंधक बनाकर गंभीर रूप से मारपीट करने का आरोप
थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह मुकदमा तूंगा निवासी मोनू लाटा ने दर्ज कराया है। दरअसल पुलिस कांस्टेबल सत्यनारायण शर्मा द्वारा बुलाए जाने पर मोनू तूंगा थाने पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर पुलिस ने मोनू पर मुकेश नामक युवक के साथ कहासुनी करने की बात कहते हुए कानून का पाठ पढाने लगे। परिवादी मोनू ने कहा कि उसने किसी के साथ कोई कहासुनी नहीं की है। इस पर पुलिसकर्मी सत्यनारायण और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर मोनू के साथ बेरहमी से मारपीट की। उसे रातभर हवालाता में बंद रखा और अगले दिन एसीपी के समक्ष पेश करके छोड़ दिया गया।
राजस्थान के चर्चित सेक्स स्कैंडल, जिन्होंने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया
पुलिस पर टॉर्चर करने और जान से मारने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज
पीड़ित मोनू द्वारा इस्तगासे से दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसे बेरहमी से मारा। जान से मारने की नियत से उसके अंडकोष पर जोर से लात मारी गई, जिसकी वजह से उसे असहनीय दर्ज हुआ और वह बेहोशी की हालत में चला गया। घटना के एक महीने बाद तक उसे टॉयलेट करने में दिक्कत आ रही है। 2 जनवरी को कड़ाके की ठंड में उसके कपड़े उतरवा कर रातभर अर्धनग्न हालत में हवालात में रखा। शीत लहर के बावजूद ओढने के लिए एक चादर तक नहीं दी गई। इससे पीड़ित रातभर ठंड में ठिठुरता रहा। पीड़ित मोनू ने FIR में थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा के साथ ASI अमर सिंह, पुलिसकर्मी हीरालाल, नेमाराम, सत्यप्रकाश, राजेन्द्र मीणा, मेघाराम मीणा और अशोक कुमार का नाम लिखाया है।
Jaipur News: रुपयों से भरे ATM को उखाड़ रहे थे 4 बदमाश, अचानक पुलिस पहुंची तो भाग छूटे चारों
डीसीपी कार्यालय में भी नहीं हुई सुनवाई
अगर किसी थाने में परिवादी का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो वह एसपी या डीसीपी कार्यालय में भी मुकदमा दर्ज करा सकता है। ऐसी सुविधा राज्य सरकार ने दे रखी है लेकिन पीड़ित मोनू का कहना है कि वह डीसीपी कार्यालय गया था और पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत देकर आया था लेकिन वहां पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उच्च अधिकारियों को शिकायत देने के बाद तूंगा थाने के पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर उसे 8 जनवरी को पकड़ लिया और शिकायत वापस लेने की धमकी दी। शिकायत वापस नहीं लेने पर झूठे मुकदमें में फंसाने का भय दिखाया। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। अब बस्सी एसीपी मेघचंद मीणा इस प्रकरण की जांच करेंगे। (रिपोर्ट-रामस्वरूप लामरोड़)

Sex Scandal की साजिश का खुलासा, Rajasthan के मंत्री Ramlal Jat को फंसाने के लिए Honeytrap

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : case of attempt to murder has been registered against the sho in his own police station in jaipur
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News