Jaipur News: ऑनलाइन गेम के शौक ने बनाया अपराधी, दोस्त का किडनैप करके पिता से मांगी 1 लाख की फिरौती

14
Jaipur News: ऑनलाइन गेम के शौक ने बनाया अपराधी, दोस्त का किडनैप करके पिता से मांगी 1 लाख की फिरौती

Jaipur News: ऑनलाइन गेम के शौक ने बनाया अपराधी, दोस्त का किडनैप करके पिता से मांगी 1 लाख की फिरौती

जयपुर: घर बैठे पैसे कमाने के लिए इन दिनों मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। सैंकड़ों ऐसे App Game हैं, जिनके जरिए लाखों लोग रोजाना ऑनलाइन गेम खेल कर लाखों रुपए गंवा देते हैं। कई लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने की इतनी लत होती है कि वे इसके लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। देवली टोंक के रहने वाले दो युवकों को जब ऑनलाइन गेम के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने अपने दोस्त का ही किडनैप कर लिया। अपहरण करने के बाद उसके पिता से एक लाख रुपए की डिमांड की। जयपुर कमिश्नरेट की करणी विहार पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर के गांधी पथ से किया किडनैप

टोंक के देवली निवासी भागीरथ चौधरी और नंदकिशोर उर्फ मानसिंह को ऑनलाइन गेम खेलने की लत है। 1 जून को भागीरथ और नंदकिशोर गांधीपथ चित्रकूट आए हुए थे। फुलेरा निवासी उनका दोस्त राहुल प्रजापत भी 1 जून को जयपुर आया और इन दोस्तों के पास चला गया था। प्लानिंग के मुताबिक, भागीरथ और नंदकिशोर ने राहुल प्रजापत को अपनी स्कॉर्पियो RJ-14-UA-6364 में पटक कर ले गए। थोड़ी देर बाद उनका एक और साथी जो आदतन बदमाश है, वह भी वारदात में शामिल हो गया। अपहरण करने के बाद ये बदमाश राहुल को जयपुर से सैंकड़ों किलोमीटर दूर ले गए।

राहुल के पिता से मांगी फिरौती

अपहरण के बाद राहुल के पिता प्रभुदयाल से कॉल करके फिरोती मांगी गई। आरोपियों ने प्रभुदयाल को कॉल करके कहा कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है। छुड़ाना चाहते हो तो एक लाख रुपए फोनपे कर दो। इससे पहले भागीरथ और नंदकिशोर राहुल प्रजापत से 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा चुके थे। एक लाख रुपए की डिमांड और की जा रही थी। राहुल के पिता से 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने की धमकी दी गई। परेशान होकर प्रभुदयाल जयपुर के करणी विहार थाने पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से आरोपियों का पता लगा लिया।

जयपुर में स्ट्रीट डॉग की पीट पीट कर हत्या,बाइक के पीछे बांधकर घसीटा और फेंक दिया कचरे के ढेर में, जानिए वजह

400 km दूर से राहुल प्रजापत को छुड़ाया

करणी विहार थाना प्रभारी लिखमाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त कर ली थी। आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस बूंदी जिले में पहुंच गई, जहां आरोपी भागीरथ चौधरी के कब्जे से राहुल प्रजापत को पुलिस ने सकुशल दस्तयाब कर लिया। भागीरथ को बूंदी से हिरासत में लेने के बाद उसके दूसरे साथी के बारे में पूछा गया। भागीरथ की निशानदेही पर पुलिस ने टोंक के देवली से दूसरे आरोपी नंदकिशोर उर्फ मानसिंह को भी पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News