Jaipur Airport: दुबई से जयपुर सोने की तस्करी का अनूठा मामला, कंगन में छिपा था 15 लाख रुपए से ज्यादा का गोल्ड h3>
Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 15 लाख रुपए से ज्यादा का सोना एक यात्री कंगन के अंदर छिपा कर लाया था। जांच में कंगन से 64 टुकड़े सोने के निकाले गए। इनकी कीमत 15 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है।
हाइलाइट्स
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई
15 लाख रुपए से ज्यादा का सोना पकड़ा
कंगन के अंदर मिले सोने के 64 टुकड़े
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 15 लाख 95 हजार रुपए से ज्यादा का सोना बरामद किया है। यात्री इस सोने को ब्रेसलेट में छिपा कर लाया था। यह कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने की है। फिलहाल पकड़े गए यात्री से पूछताछ जारी है। एक्स रे मशीन से पकड़ा गया सोना कार्रवाई को लेकर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 196 से पहुंचे एक यात्री को रोका। एक्स-रे मशीन में उनके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर, चुंबकीय कंगन के अंदर कुछ वस्तुओं की गहरी छवियां देखी गईं। इस पर यात्री से पूछताछ की गई लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद यात्री के बैग को चेक किया गया तो सोने की तस्करी का पता चला। Rajasthan news : ड्रोन के जरिए से भारत में आ रही हेरोइन!, बॉर्डर पर चल रहे तस्करी के बड़े खेल का खुलासा सोने के 64 टुकड़े जब्त, वजन 292.270 ग्राम यात्री के चेक-इन बैगेज में 8 चुंबकीय ब्रेसलेट पाए गए और इन ब्रेसलेट को हटाने पर, सफेद रोडियम पॉलिश / प्लेटिंग के साथ चौकोर / आयताकार आकार में ठोस महीन सोने के 64 टुकड़े कंगन के अंदर छिपे हुए पाए गए। तस्करी का सोना सामूहिक रूप से 292.270 ग्राम वजन का था, जिसकी कीमत 15,95,794/ – रुपये थी, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।
अंडरवियर में छिपाकर रखा था 1.5 किलो सोना, ऐसे पकड़ाया
अगला लेखदुबई से आए यात्री से 15.95 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : gold smuggler caught by custom department at jaipur airport Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews