Jaipur : पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए भिड़ गई राजस्थान और नोएडा की पुलिस

136
Jaipur : पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए भिड़ गई राजस्थान और नोएडा की पुलिस

Jaipur : पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए भिड़ गई राजस्थान और नोएडा की पुलिस

Rajasthan news : राजस्थान और नोएडा पुलिस के बीच में शनिवार को उस समय टक्कर हो गई जब राजस्थान के डूंगरपुर की पुलिस टीवी पत्रकार अमन चोपड़ा को गिरफ्तार करने पहुंची। नोएडा पुलिस ने आरोप लगाया कि उन्हें जानकारी दिए बिना यह कार्रवाई की गई जबकि डूंगरपुर पुलिस ने आरोप लगाया कि नोएडा पुलिस ने उन्हें गैर क़ानूनी तरीके से रोका।

 

जयपुर/नोएडा : दो राज्यों की पुलिस में टकराव इन दिनों आम बात हो चुकी है। शनिवार को डूंगरपुर और नोएडा पुलिस में भी उस समय भिड़ंत हो गई जब राजस्थान की पुलिस टीवी पत्रकार अमन चोपड़ा को गिरफ्तार करने पहुंची। डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने दूसरी बात न्यूज़18 के पत्रकार अमन चोपड़ा को हिरासत में लेने से रोका है। उधर, सेंट्रल नोएडा के ACP-2 योगेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान पुलिस की टीम दोपहर 3 बजे अमन चोपड़ा के लिए गैर जमानती वारंट लेकर आई थी। हमने दो पुलिसकर्मी उनके साथ भेजे लेकिन, अमन चोपड़ा के घर पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया और लौट आई। राजस्थान पुलिस द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। राजस्थान पुलिस का आरोप है कि नोएडा पुलिस ने अमन चोपड़ा को भगाने में मदद की।
मोहाली कोर्ट के अरेस्ट वारंट पर बग्गा को राहत, हाई कोर्ट ने 10 मई तक किसी भी दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक
अमनचोपड़ाकेएकशोकेबादहुईथी FIR
न्यूज 18 इंडिया के एंकर अमन चोपड़ा के खिलाफ गत 23 अप्रैल को आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत बिछिवाड़ा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। चोपड़ा ने अपने एक शो में कथित तौर पर दावा किया था कि जहांगीरपुरी केस का बदला लेने के लिए अलवर में एक सदियों पुराने मंदिर को विध्वंस किया गया था।
टीवी पत्रकार अमर चोपड़ा की तलाश में हमारा एक दल नोएडा में डेरा डाले हुए है : राजस्थान पुलिस
हाईकोर्टनेलगाईदोएफआईआरमेंगिरफ्तारीपररोक
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बैंच ने अमन चोपड़ा की और से पेश विविध आपराधिक याचिका 482 पेश की थी। इस पर सुनवाई करते हुए अलवर के कोतवाली थाने में दर्ज FIR संख्या 372/2022 व बूंदी के सदर थाने में दर्ज FIR संख्या 200/2022 में अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य पीठ जोधपुर में डूंगरपुर के बिछवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 147/2022 को लेकर पेश विविध आपराधिक याचिका 482 पर सुनवाई एक सप्ताह बाद होनी थी। अब पुलिस द्वारा नोएडा में अमन चोपड़ा ने निवास पर जाकर डूंगरपुर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय में अमन चोपड़ा के अधिवक्ता कोर्ट से एक सप्ताह बाद होने वाली सुनवाई को अर्जेंट सुनने के लिए आवेदन दिया है। ऐसे में हाईकोर्ट में होने वाली सोमवार की सुनवाई महत्वपूर्ण है।
बग्गा मामले के बाद अब राजस्थान और नोएडा की पुलिस आमने सामने, जर्नलिस्ट की गिरफ्तारी पर टकराव
पत्रकारोंकीस्वतंत्रताकेलिएखतराहैंगहलोतशेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने जोधपुर दौरे के दौरान रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने news18 इंडिया के एंकर अमन चोपड़ा को गिरफ्तार करने पहुंची डूंगरपुर पुलिस के मामले में बोलते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अक्सर मीडिया की स्वतंत्रता की बात करते हैं। अक्सर यह कहते दिखाई देते हैं कि मीडिया को दबाया जा रहा है। राजस्थान में वह खुद गृहमंत्री हैं। उनके इशारे पर यह कृत्य किया जा रहा है। उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है।

‘क्या पंजाब पुलिस उनके हाथ में आ गई तो…’, तजिंदर पाल सिंह बग्गा की मां ने मुजफ्फरपुर से दहाड़ा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : rajasthan and noida police tussle over arrest of tv journalist
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network



Source link