Jaipur के सिटी पार्ट में फ्री एंट्री बंद, 9 मार्च से लगेगा इतने रुपये का टिकट, मॉर्निंग वॉक करना होगा फ्री
मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए एंट्री फ्री
हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि पार्क के रखरखाव और इसे आकर्षक बनाए रखने के लिए देखभाल जरूरी है। बेहतर प्रबंधन के लिए एंट्री टिकट रखा है। प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 20 रुपए का चार्ज रखा गया है। टू व्हीलर पार्किंग के लिए 20 रुपए और फोर व्हीलर पार्किंग के लिए 50 रुपए (अधिकतम 3 घंटों के लिए) देने होंगे। प्री वेडिंग शूटिंग 10 हजार रुपए प्रतिदिन और फिल्म-सीरियल के शूट को लेकर रोजाना 50 हजार रुपए जमा कराने पर शूटिंग की अनुमति मिल सकेगी।
अगर कोई नियमित रूप से सिटी पार्ट में घूमना चाहते हैं तो उनके लिए वार्षिक पास की व्यवस्था की गई है। 999 रुपये में वार्षिक पास बनाया जा सकेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुबह के समय घूमने वालों यानी मॉर्निंग वॉक करने वालों की एंट्री सिटी पार्क में फ्री रहेगी। मॉर्निंग वॉक का समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक का तय किया गया है। इसके साथ ही 12 साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा।
गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना
पार्क में प्राकृतिक सौन्दर्य को बनाए रखने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। सिटी पार्ट में गंदगी फैलाने वालों से अब हाथोंहाथ जुर्माना वसूला जाएगा। पार्क में लगाए गए स्क्लप्चर पर बैठने, उन्हें नुकसान पहुंचाने पर जुर्माना लगेगा। बिजली उपकरणों से छेड़छाड़ करने या पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने पर हर बार 1 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
इसके साथ ही पार्क में खाली बोतल या प्लास्टिक फैंकने, गंदगी फैलाने या फूल तोड़ने पर हर बार 50 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस पार्क की खूबसूरती को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पार्क जितना ज्यादा खूबसूरत होगा, पार्क में घूमने का आनंद उतना ही ज्यादा आएगा।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर