Jaipur के दो मंदिरों से आई बड़ी खबर, पूजा करने गए थे भक्त… उल्टे पैर दौड़े | Gold or silver stolen from 2 temple in Jaipur | Patrika News

65
Jaipur के दो मंदिरों से आई बड़ी खबर, पूजा करने गए थे भक्त… उल्टे पैर दौड़े | Gold or silver stolen from 2 temple in Jaipur | Patrika News

Jaipur के दो मंदिरों से आई बड़ी खबर, पूजा करने गए थे भक्त… उल्टे पैर दौड़े | Gold or silver stolen from 2 temple in Jaipur | Patrika News

लाखों रुपए के जेवर, अष्ट धातु की मूर्ति, चादी के छत्र व अन्य समान चुरा लिया।

जयपुर

Published: January 22, 2022 12:53:24 pm

जयपुर
राजधानी के वैशाली नगर और झोटवाड़ा थाना इलाके में चोरों ने 2 मंदिरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर, अष्ट धातु की मूर्ति, चादी के छत्र व अन्य समान चुरा लिया। मंदिर में चोरी का पहला मामला वैशाली नगर थाने में सत्येश शर्मा ने दर्ज करवाया है।

Theft in house

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि चोरों ने सुंदर नगर स्थित करणी माता मंदिर को निशाना बनाते हुए 1 किलो के चांदी के छत्रए 2 तोला सोने के आभूषण, चांदी की बांसुरी, अष्टधातु की माता की मूर्ति, पीतल की मूर्ति, चादी के बर्तन व अन्य सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है।

वही मंदिर में चोरी का दूसरा मामला झोटवाड़ा थाने में मनमोहन शर्मा ने दर्ज करवाया है। शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि चोरों ने संजय नगर स्थित राम मंदिर को निशाना बनाते हुए 1 किलो चांदी के छत्रए चांदी व पीतल के बर्तन और अन्य सामान चुरा लिया। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है।

घर लाॅक कर गांव गया था परिवार, ताले टूटने के लिए इतना काफी
चोरी का एक और मामला करधनी थाने में नागल जैसा बोहरा निवासी विद्या देवी ने दर्ज करवाया है। शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि विद्या देवी कुछ दिन पहले सीकर स्थित अपने पैतृक गांव चली गई थी। वापस लौटी तो पाया कि मकान का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ मिला। मकान सूना देख चोर तकरीबन 2.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, 20 हजार रुपए नकद, एलईडी टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है।

साढ़े तीन लाख से ज्यादा का सामान दुकान से चोरी
दुकान में चोरी का मामला विश्वकर्मा थाने में वीरेंद्र सिंह ने दर्ज करवाया है। शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वीरेंद्र की केशव नगर में दिल्ली हाईवे पर बढ़ारना सब्जी मंडी के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने की दुकान है। 19 जनवरी की रात को वीरेंद्र दुकान पर ताला लगा कर घर चले गए और 20 जनवरी की सुबह 11 बजे जब दुकान पहुंचे तो शटर पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ और दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ मिला।

जब वीरेंद्र ने दुकान के अंदर जा कर सामान संभाला तो 3.65 लाख रुपए की कीमत का सामान चोरी होना पाया गया। चोर दुकान के अंदर से कंप्यूटर, मोटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर ले गए। इसके बाद वीरेंद्र ने पुलिस थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News