पवनपुत्र हनुमान कैसे बने पंचमुखी?

873

पवनपुत्र हनुमान भारत के सबसे ज़्यादा जगहों पर पूजे जाने वाले भगवान है. बालभ्रम्चारी हनुमान जी की महिमा से कौन वाकिफ नहीं है. राम भक्त कहे जाने वाले हनुमान जी का एक अधभूत और रोचक कहानी हम आपके सामने लेकर आये है.

आज आपको पता चलेगा आखिर एक मुख वाले अंजनी पुत्र कैसे पांचमुखी बन गए. इस वीडियो में आप पवनपुत्र हनुमान के पंचमुखी होने की रोचक घटना पढ़ेंगे. इस वीडियो के तथ्य आपको चौंका देंगे.