Jahangirpuri News : तपन, आर्यन, तबरेज… वे पत्थर फेंक रहे थे और ये 3 हीरो लगा रहे थे जान की बाजी

193
Jahangirpuri News : तपन, आर्यन, तबरेज… वे पत्थर फेंक रहे थे और ये 3 हीरो लगा रहे थे जान की बाजी

Jahangirpuri News : तपन, आर्यन, तबरेज… वे पत्थर फेंक रहे थे और ये 3 हीरो लगा रहे थे जान की बाजी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम को जब हिंसा भड़की, पत्थर बरसाए जाने लगे तो विलेन ही नहीं, वहां कुछ हीरो भी मौजूद थे। जी हां, अंसार-असलम जैसे 20 से ज्यादा लोगों के नाम विलेन के तौर पर सामने आ रहे हैं तो तपन, आर्यन और तबरेज जैसे बहादुर लोगों का भी जिक्र करना जरूरी हो जाता है जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर कई जिंदगियां बचाईं। शनिवार शाम को उस इलाके में पार्किंग अटेंडेट तपन और आर्यन मौजूद थे। उन्होंने माहौल बिगड़ते देखा तो फौरन महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए दरवाजे खोल दिए जिससे वे सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकें। तपन ने बताया, ‘जब हिंसा शुरू हुई तो हम पार्किंग स्थल से ही खड़े होकर सब देख रहे थे। अचानक हमने देखा कि कुछ लोग घबराकर भाग रहे हैं। कुछ लोग जान बचाने के लिए हमारे पार्किंग इलाके में आने लगे।’

आर्यन ने कहा कि मेन गेट के अलावा हमारे पास एक छोटा सा रास्ता है जिसका इस्तेमाल हम खुद के आने जाने के लिए करते हैं। हमने उसे लोगों के लिए खोल दिया जिससे वे दूसरी तरफ पहुंच सकें जहां माहौल शांतिपूर्ण था। कुछ लोग दीवार पर चढ़कर पार्किंग में घुसे और हमने उनकी मदद की। आर्यन ने कहा कि हिंसा के समय हमारी मुख्य प्राथमकिता निर्दोष लोगों की जान बचाना था।

छतों से ईंट-पत्थर, बोतलें बरसा रही थीं महिलाएं… गोली से घायल SI मेदा लाल की जुबानी, जहांगीरपुरी हिंसा की पूरी कहानी
48 साल के तबरेज हिंसा में घिरे कुछ लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले गए। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों की मदद से लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला। 26 साल के राजा कुशल चौक के पास सी-ब्लॉक में ही रहते हैं। उन्होंने न केवल तीन-चार लोगों को बचाया बल्कि कई लोगों की गाड़ियों को भी खींचकर अंदर कर लिया जिससे उपद्रवी आग न लगा सकें। कुछ लोगों ने राजा और उसके दोस्तों से छिपने के लिए मदद मांगी थी। उन्हें क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराया गया।

Jahangirpuri Ground report: जहांगीरपुरी में क‍िसने खराब किया माहौल? बवाल के बाद के अनसुलझे सवाल
राजा ने बताया, ‘हमने कई गाड़ियों को अपने ब्लॉक में खींच लिया और लोहे का गेट बंद कर लिया। हिंसा के समय मैंने एक दुकानदार के ठेले को वहां देखा, मैंने उसे अपनी तरफ खींचना शुरू किया लेकिन बचा नहीं सका और भीड़ ने उसमें आग लगा दी। उस भयानक हालात में दूसरों को बचाने के साथ-साथ अपनी भी जान बचानी थी।’

Jahangirpuri Violence: दिल्ली हिंसा: साक्षी महाराज का बड़ा बयान, कहा-योगी की जीत से बौखलाहट है

और ये विलेन हैं!
जहांगीरपुरी हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलीम उर्फ चिकना (36), जाहिद (20), अंसार (35), शाहजाद (33), मुख्तार अली (28), मो. अली (18), आमिर (19), अक्सर (26), नूर आलम (28), मोहम्मद असलम (21), जाकिर (22), अकरम (22), इम्तियाज (29), मो. अली (27), अहीर (37), शेख सौरभ (42), सूरज (21), नीरज (19), सुकेन (45), सुरेश (43) और सुजीत सरकार (38) के रूप में हुई है। सभी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं।

इनाम जीतने का सुनहरा मौका, यहां क्लिक कर इस आसान सर्वे के सवालों का दें जवाब



Source link