Jabalpur: 10 तालों को काटा, बोरी में भर ले गए साढ़े पांच करोड़ के गहने… कर्ज चुकाने के लिए कारोबारी ने की सबसे बड़ी चोरी

91
Jabalpur: 10 तालों को काटा, बोरी में भर ले गए साढ़े पांच करोड़ के गहने… कर्ज चुकाने के लिए कारोबारी ने की सबसे बड़ी चोरी

Jabalpur: 10 तालों को काटा, बोरी में भर ले गए साढ़े पांच करोड़ के गहने… कर्ज चुकाने के लिए कारोबारी ने की सबसे बड़ी चोरी

जबलपुर: गोल्ड शोरूम से जबलपुर (jabalpur latest news) में 16 अगस्त को तड़के सुबह पांच करोड़ रुपये की जूलरी चोरी हुई थी। पुलिस ने इस केस का खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने तगड़ी रेकी कर शोरूम के 10 तालों को काटा था। इसके बाद साढ़ पांच करोड़ रुपये गहने लेकर फरार हो गए थे। जबलपुर पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी, जिसे सुलझाया जा सके। पुलिस को गुमराह करने के मकसद से इन आरोपियों ने शहर भर की गलियों में घूमना शुरू किया। हालांकि पुलिस को ज्यादा दिन तक चकमा नहीं दे सकें। आखिरकार पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल आरोपी गुलाम मुस्तफा, बैजू उर्फ बैजुद्दीन और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है।


इनके पास चोरी के 10 किलो 252 ग्राम वजनी जेवर बरामद कर लिए गए हैं। जिसकी बाजार में कीमत पांच करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रुपये हैं। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा और बाइक को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। इसमें आरोपी गोपी वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का छोटा कारखाना चलाता था। लॉकडाउन में व्यापार घाटा बढ़ गया था। वहीं, लोन लेकर उसने इनोवा कार खरीदी थी। इन सभी कर्जों को वह चुका नहीं पा रहा था। कर्जदाता लगातार उससे पैसों की मांग कर रहे थे। इसके बाद आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा ने जूलर्स की दुकान में बैजू उर्फ बैजुद्दीन के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की।

एक महीने तक रेकी की
योजनानुसार गुलाम मुस्तफा एक महीने तक पायल वाला गोल्ड शोरूम की रेकी की। इस दौरान वह चोरी की प्लानिंग में लगा रहा। वारदात के दिन गुलमा मुस्तफा ने अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट को कपड़े से ढक दिया और टेप चिपका दिया। साथ ही इनोवा में ताला काटने के लिए कटर और रॉड रखा। साथी बैजुद्दीन को अपने साथ में लेकर गोलबाजार में दत्त मंदिर के पास गली में पहुंचा।

जूलर्स की दुकान पर पैदल गया
गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा ने अपनी इनोवा गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद पैदल वह गलियों से होता हुआ पायल वाला गोल्ड शोरूम पहुंचा। वहां वह 10 तालों को काटकर दुकान शोरूम में पहुंचा। सबसे पहले सीसीटीवी का डीवीआर निकाल कर रख दिया। इसके बाद दुकान में रखी हुई जूलरी को एक-एक कर निकाली और बोरी में भर लिया। दोनों आरोपी दो घंटे तक दुकान के अंदर रहे।

सुनसान जगह पर छिपा दिए जूलरी
आरोपियों को दुकान के बाहर से कुछ आवाज सुनाई दी तो वे चुराए हुए सोने के जेवर बोरी में भरकर दुकान से बाहर निकल गए। इसके बाद पैदल पार्क की हुई इनोवा के पास पहुंचे। चुराए हुए जेवरों की बोरी इनोवा में रखकर भागने लगे। इन शातिर अपराधियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिये शहर के मुख्य मार्गों के अलावा अंदरूनी गलियों में गाड़ी को लगतार करीब तीन घंटे घूमाते रहे। इसके बाद कोसम घाट के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे। यहां उनलोगों ने चुराए हुए जेवरों को छिपा दिया।

नाले में फेंक दिया डीवीआर
इसके बाद ही आरोपियों ने सीसीटीवी के डीवीआर को बहते नाले में फेंक दिया। इनोवा कार को भेड़ाघाट के पास खड़ा कर दिया और अपने-अपने घर वापस चले गए। थोड़ी देर बाद गोपी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और चोरी के माल का बंटवारा कर लिया। पेपर में चोरी की बात पढ़ कर आरोपी आरिफ ने गुलाम उर्फ गोपी पर दबाव बनाया कि वह पुलिस को सब बता देगा। गुलाम मुस्तफा ने आरिफ को चुप करने के लिए 50 ग्राम सोने के जेवर दे दिए और बाकी का बाद में देने को कहा।

गाड़ी को कबाड़ी में दे दिया

घटना के बाद आरोपी गोपी ने इनोव कार को कबाड़ में कटने के लिए दे दिया। साथ ही परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए नागपुर और अजमेर घुमने चला गया। इस बड़ी चोरी के खुलासे में इनोवा वाहन की बड़ी भूमिका रही और यही वह सुराग था जो एक-एक कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों तक ले गया।

ऐसे हुआ खुलासा
बड़ी चोरी की घटना से जबलपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी, रूट मैपिंग और साइबर टीम की मदद से पूरे मामले का खुलासा किया है। टीम को सबसे पहले इनोवा गाड़ी हाथ लगी थी, इसके बाद कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
मंगलेश्वर गजभिए की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें
Jabalpur: सात दिनों तक गैंगरेप, पिटाई… रक्षाबंधन पर आई चचेरी बहन के साथ भाइयों ने की दरिंदगी, दादी को भी नहीं छोड़ाBilaspur : कट्टा अड़ाकर बदमाशों ने पुजारी को बनाया बंधक, फिर तोड़ ले गए 100 साल पुरानी बेशकीमती भांवर गणेश की मूर्ति

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News