एक बार फिर इसरो ने रचा इतिहास, EMISAT के साथ 28 उपग्रह हुए लांच

212

आन्ध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेण्टर से आज सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर इसरो ने आज पीएसएलवी C45 को लांच किया. इसी के साथ इसरो ने एक नया इतिहास रचा है.

पीएसएलवी C45 के साथ भारत ने अपना इलेक्ट्रानिक इंटेलीजेंस उपग्रह EMISAT को भी लांच किया. ये उपग्रह 749 किलोग्राम है, जोकि DRDO को डिफेंस रिसर्च के प्रोग्राम्स में मदद करेगा. इसके साथ ही भारत की ख़ुफ़िया एजेन्सियों को भी इससे काफी मदद मिलेगी.

भारत ने EMISAT के अलावा अलग-अलग देशों के उपग्रहों को लांच किया है, जिसमे अमेरिका के 24, लिथुआनियाई के 2, स्विट्जरलैंड और स्पेन के 1-1 उपग्रह शामिल हैं.

हाँ पर यह महत्वपूर्ण है कि पीएसएलवी C45 के साथ भारत ने कुल 28 उपग्रहों को लांच किया है, जो की अलग-अलग उपग्रहों को कुल 3 कक्षाओं में स्थापित करेगा. पूरे विश्व में इतने सारे उपग्रहों को अन्तरिक्ष में भेजने के लिहाज से भारत कुछ चुनिन्दा देशो में है. इसके पहले इसरो ने 100 से अधिक उपग्रहों को एकसाथ अन्तरिक्ष में भेज कर इतिहास भी रचा है.