Iskander Missile in Hindi: रूस की इस्कंदर मिसाइल कितनी खतरनाक? पुतिन के इस हथियार ने उड़ाई अमेरिकी खुफिया एजेंसी की नींद

146
Iskander Missile in Hindi: रूस की इस्कंदर मिसाइल कितनी खतरनाक? पुतिन के इस हथियार ने उड़ाई अमेरिकी खुफिया एजेंसी की नींद

Iskander Missile in Hindi: रूस की इस्कंदर मिसाइल कितनी खतरनाक? पुतिन के इस हथियार ने उड़ाई अमेरिकी खुफिया एजेंसी की नींद

मॉस्को: रूस की इस्कंदर मिसाइल (9K720 Iskander) ने यूक्रेन में भयानक तबाही मचाई है। इस मिसाइल (Iskander Missile) की ताकत और हमला करने की क्षमता को देख अमेरिका की नींद उड़ी हुई है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां रूस के परमाणु ठिकानों (Russia Nuclear Weapons Base) पर लगातार नजरें गड़ाई हुई हैं। उन्हें आशंका है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध (Vladimir Putin Russia Ukraine War) को खत्म करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुतिन पहले ही अमेरिका समेत पूरे नाटो को यूक्रेन युद्ध में शामिल न होने की चेतावनी दे रखी है। उन्होंने कहा था कि अगर कोई दूसरा देश यूक्रेन युद्ध में शामिल होता है तो उसके ऐसे परिणाम होंगे, जिसे आपने अपने इतिहास में पहले कभी नहीं देखे हैं। खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी ऐसी ही आशंका जता चुके हैं।

यूक्रेन पर परमाणु हमले की आशंका से डरा है अमेरिका
न्यूजवीक ने डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि रूस को यूक्रेन में सिर्फ हताशा ही हाथ लगी है। सभी की निगाहें मारियुपोल पर टिकी हुई हैं, लेकिन यूक्रेन के बाकी किसी भी हिस्से में रूस को बहुत कम या कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है। इस बीच नाटो ने यूक्रेन के साथ एकता दिखाते हुए अब तक अरबों रूपये के हथियार दिए हैं। इन्हीं के दम पर यूक्रेनी सेना ने रूस को कड़ी टक्कर दी है। बाइडेन प्रशासन ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि 80 करोड़ डॉलर कीमत के हथियार यूक्रेन को भेजे जा रहे हैं। इससे पहले भी अमेरिका ने एंटी टैंक मिसाइलें, एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें, प्रोटेक्टिव सूट समेत कई हथियार यूक्रेन को सप्लाई किए हैं। अमेरिका ने रूसी सेना की हर हलचल की जानकारी भी यूक्रेन को दी है।

Russia Ukraine News: रूस ने बेलारूस में तैनात किए S-400 और इस्कंदर मिसाइल, NATO को सता रहा कौन सा डर?
रूस के इस्कंदर मिसाइल पर अमेरिका की नजर
अमेरिका के खुफिया और सैन्य अधिकारियों का कहना है कि रूस ने अब तक परमाणु हथियारों की तैनाती को लेकर प्रत्यक्ष कदम नहीं उठाया है। इसके बावजूद वे रूस के सभी परमाणु ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं। इसमें इसमें Tu-160 ब्लैकजैक और Tu-95 बीयर बॉम्बर भी शामिल हैं। इन दोनों बॉम्बर्स का इस्तेमाल रूस पर परंपरागत बमों से हमला करने के लिए किया जा चुका है। रूस का इस्कंदर मिसाइल सिस्टम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है। सबसे ज्यादा संभावना है कि रूस इसी मिसाइल सिस्टम के जरिए यूक्रेन पर परमाणु हमला करे। ऐसे में अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस्कंदर मिसाइल सिस्टम के हर मूवमेंट पर करीबी निगाह बनाई हुई हैं।

News About Warship Moskva: तुर्की के ड्रोन की बाजीगरी से डूबा था रूसी क्रूजर मोस्कवा! जानें कितना खतरनाक है Bayraktar TB2
कितना ताकतवर है इस्कंदर मिसाइल सिस्टम
रूस का इस्कंदर मिसाइल सिस्टम में शॉर्ट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं। इसे साल 2006 में रूसी सेना में कमीशन किया गया था। इस्कंदर मिसाइल सिस्टम का नाटो नाम एसएस-26स्टोन है। यह सिस्टम वर्तमान में रूसी सेना, आर्मीनियाई सेना और अल्जीरियाई सेना में कमीशन है। यह मिसाइल 480 से 700 किलोग्राम तक परमाणु और गैर परमाणु वॉरहेड को लेकर जा सकती है। इसकी मिसाइलें मैक 5.9 की स्पीड से उड़ान भर सकती हैं।

रूस के गुप्त सैन्य ठिकानों को Google Maps ने किया सार्वजनिक? सच्चाई तो जान लीजिए
इस्कंदर मिसाइल सिस्टम में कई तरह के हथियार शामिल
इस्कंदर मिसाइल सिस्टम में अलग-अलग तरीके के हथियार शामिल होते हैं। इसमें क्लस्टर मुनिशन वारहेड, बंकर बस्टिंग के लिए एक अर्थ पेनेट्रेटर और एंटी-रडार मिशन के लिए एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स डिवाइस शामिल है। इस सिस्टम की मिसाइल परमाणु हथियार भी ले जा सकती है। रूस ने स्कड मिसाइल को बदलने के लिए इस्कंदर मिसाइल को शामिल किया था। इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को 1988 में डिजाइन किया गया था, जिसे रूसी सेना में 2006 में औपचारिक रूप से शामिल किया गया था।

Russian cruiser Moskva: काला सागर में डूबे रूसी क्रूजर मोस्कवा का चालक दल पहली बार आया सामने, बात करते दिखे रूसी नेवी चीफ
लक्ष्य का पीछा कर नष्ट कर सकती है इस्कंदर मिसाइल
इस्कंदर मिसाइल सिस्टम की सबसे लेटेस्ट मिसाइल इस्कंदर एम को 2018 में लॉन्च किया गया था। इस्कंदर-एम सिस्टम दो सॉलिड-प्रोपेलेंट सिंगल-स्टेज गाइडेड मिसाइल है। इस सिस्टम की हर मिसाइल को पूरे उड़ान के दौरान नियंत्रित किया जा सकता है। इनमें से सभी मिसाइलों में अलग न होने वाला वॉरहेड लगाया जाता है। जिस कारण ये मिसाइलें स्वतंत्र रूप से अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें नष्ट करने में सक्षम हैं। इस मिसाइल ने रूस जॉर्जिया युद्ध, सीरिया सिविल वॉर, नोर्गोनो कारबाख युद्ध और यूक्रेन में रूस के हमले के दौरान अपनी ताकत दिखाई है।



Source link