भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जिनका जन्म 19 जून, 1970 को हुआ. अक्सर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के नाम जोक्स आपने देखें होंगें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब सबसे ज्यादा पढ़ें लिखे राजनीतिज्ञों की बात होती है, तो उसमें राहुल गांधी का नाम भी आता है. आपको बता दें राहुल गांधी का विद्यार्थी जीवन बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है. सुरक्षा कारणों की वजह से कई बार उनकों अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी या नाम बदलकर रहना पड़ा. राहुल गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमफिल की डिग्री हासिल की है.
अगर हम दुनिया के 7 सबसे पढ़ें लिखे नेताओं की बात करें तो उसमें तो राहुल गांधी का नाम नहीं आता. लेकिन दुनिया में भी इतने पढ़ें लिखे बहुत कम ही नेता हैं. अगर हम भारत में ही पढ़ें लिखें नेताओं की बात करें तो कांग्रेस के ही एक और दिग्गज नेता शशि थरूर ने पी.एचडी की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा भाजपा के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी अर्थशास्त्र में हार्वड विश्वविद्यालय से पी.एचडी की डिग्री हासिल की है. कांग्रेस के एक और बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने D. Phil की डिग्री अर्थशास्त्र में Oxford विश्वविद्यालय से हासिल की है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र अजय सिंह चौटाला ने भी Kurukshetra University से Public Administration में Ph.D. की डिग्री हासिल की. हेमा मालिनी भी Ph.D. की डिग्री हासिल कर चुकी हैं. इसके अलावा योगेंद्र यादव भी M.Phil की डिग्री हासिल कर चुकें हैं, जो राहुल गांधी के बराबर की ही डिग्री है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का बिजनेस पार्टनर और बिजनेस कौन सा था
अभी तक हमने भारत के राजनीतिज्ञों की शिक्षा की बात की. यदि हम दुनिया के दूसरे देशों की बात करें तो वहां भी अनेंक नेताओं ने Ph.D की डिग्री हासिल की है. राहुल गांधी दुनिया के 7 सबसे अधिक पढे लिखे नेताओं में तो नहीं आते हैं , लेकिन M.Phil या इसके बराबर की डिग्री बहुत कम नेताओं के पास ही है.