कोरोना वायरस का आकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला 6 लाख के पार जा चुका है। लेकिन इसी बीच एक ऐसा भी देश है जिसने कोरोना के सन्दर्भ में एक बड़ी जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड में 50 लाख की आबादी वाले इस देश ने कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में कारगार कदम उठाये आपको बतादे की कोरोना के मामले न्यूजीलैंड में 1,154 थे जिसमे से 1,131 लोग कोरोना वायरस के चपेट से मुक्त हो चुके है और 22 लोगो को इस घातक वायरस के कारण अपनी जान गावनि पड़ी।
न्यूजीलैंड कोरोना फ्री हो गया है और इसका श्रेय न्यूजीलैंड की प्राइम मिनिस्टर जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) की नीतियों को दिया जा रहा है। जैसिंडा अर्डर्न ने अपने देश के लोगों से कोरोना की चैन तोड़ने के लिए टीम की तरह काम करने का आग्रह किया। जिसके कारण देश में लोकल ट्रांसमिशन नहीं हो पाया।
बताते हैं कि न्यूजीलैंड में कोरोना का पहला मामला फरवरी के आखिरी सप्ताह में सामने आया था. तब इटली में कोरोना के मामले बढ़ते। न्यूजीलैंड ने सक्रियता दिखाते हुए विदेश से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन में रहने के निर्देश जारी कर दिए गए। इसके बाद विदेशों से आने जाने पर 19 मार्च को पाबंदी लगा दी। जैसिंडा अर्डर्न इस पूरे अभियान में कोरोना से लड़ने के लिए सक्रीय रही और एक बेहतीन लीडर की तरह अपने देश का नेतत्व किया।
वहीं, दुनिया के अन्य देशों अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे है और कोरोना के मार के साथ साथ अर्थव्यवस्था भी काफी प्रभावित हुई। भारत समेत अन्य देशो में कोरोना के खिलाफ जांग जारी है , जहां कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी भारत में लॉक डाउन 5 की जगह अनलॉक 1 आया है वह यह कहना गलत नहीं होगा की यह कोरोना के संक्रमण को और बढ़एगा।