क्या टूटने वाली है बरखा और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी? अनबन की खबरों पर यह बोला कपल
बरखा बिष्ट सेनगुप्ता ने अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में खटपट की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि उनके और इंद्रनील के बीच किसी तरह की कोई अनबन नहीं है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बरखा ने इस बारे में बात की।
बरखा ने बताया अफवाह, कहा-सीरियसली नहीं ले रहे
बताया जा रहा है कि इंद्रनील सेनगुप्ता की बंगाली ऐक्ट्रेस और को-स्टार ईशा साहा के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं और इसी वजह से इंद्रनील और बरखा की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें आ रही हैं। इस बारे में बरखा ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘मैं इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं ले रही हूं क्योंकि जब आप शोबिज में होते हो तो ऐसी अफवाहें आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाती हैं। नील और मैंने इस बारे में बात की है और हमें नहीं लगता है कि इन अफवाहों को अहमियत देने की जरूरत है। नील और मैं दोनों ठीक हैं।’
ईशा संग इंद्रनील के लिंकअप की चर्चा पर यह बोलीं
बरखा से जब पूछा गया कि लिंकअप की ये अफवाहें क्या इस वजह से हैं क्योंकि इंद्रनील बहुत बंगाली फिल्में करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘वह (इंद्रनील) कोलकाता में तब होते हैं जब वहां काम होता है, नहीं तो वह हमेशा मुंबई में ही होते हैं। बस हम काम में बिजी हैं और अपने-अपने प्रॉजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं।’
अपने लिंक-अप के चर्चों पर बोले इंद्रनील
बता दें कि इंद्रनील और ईशा साहा के अफेयर की खबरें तब आनी शुरू हुईं जब इस साल फरवरी-मार्च में दोनों पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाके में फिल्म ‘तारुलोतर भूत’ (Tarulotar Bhoot) की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही इंद्रनील ने भी अफेयर की खबरों का खंडन किया और कहा था, ‘बरखा और मैं एकदम ठीक हैं। मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आई हैं और इनका सोर्स क्या है, लेकिन यह सब अफवाह है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैं अकसर कोलकाता जाता हूं, लेकिन यह झूठ है। मैं कोलकाता तभी जाता हूं जब काम होता है। पिछली बार में कोलकाता तब गया था जब वहां काम था। मेरी कोलकाता के लिए अगली ट्रिप भी काम के सिलसिले में ही होगी। बरखा और मेरा आगे लंबा करियर है और मैं इस तरह की अफवाहों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। मैं इस बारे में कुछ कर भी नहीं सकता।’
2008 में हुई थी बरखा और इंद्रनील की शादी
बरखा सेन गुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता ने 2 मार्च 2008 में हरिद्वार में शादी की थी। शादी से पहले 2 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। बरखा और इंद्रनील की एक 9 साल की बेटी भी है। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो बरखा हाल ही ‘शादी मुबारक’ में नजर आई थीं, जिसमें निशा रावल, मानव गोहिल और रति पांडे लीड रोल में थे।
यह भी पढ़ें: पतंजलि Divya Arjunarishta दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.