Iran Missile: ईरान ने बनाई 1450 किमी तक मार करने वाली नई मिसाइल, बोला- हद में रहें इजरायल और अमेरिका

133
Iran Missile: ईरान ने बनाई 1450 किमी तक मार करने वाली नई मिसाइल, बोला- हद में रहें इजरायल और अमेरिका


Iran Missile: ईरान ने बनाई 1450 किमी तक मार करने वाली नई मिसाइल, बोला- हद में रहें इजरायल और अमेरिका

तेहरान: ईरान ने लंबी दूरी तक मार करने वाली एक एक नई मिसाइल (Iran Missile) का अनावरण किया है। यह मिसाइल इजरायल (Iran Israel War) और इस इलाके में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे (US Iran Tension) को निशाना बनाने में सक्षम है। ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया है कि इस मिसाइल का नाम खैबर-बस्टर (Khaibar Buster Missile) है। खैबर एक यहूदी किले (Battle of Khaybar) का नाम था, जिस पर इस्लाम के शुरुआती दिनों में पैगंबर मोहम्मद के नेतृत्व में मुस्लिम योद्धाओं के कब्जा कर लिया था। इस मिसाइल (Iran Missile Range) की रेंज 1450 किलोमीटर तक बताई जा रही है। मिसाइल का इंजन ठोस ईंधन से चलता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मिसाइल काफी सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है जो किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा दे सकती है।

ईरानी सेना ने मिसाइल की तारीफ की
ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी ने इसे एक रणनीतिक और लंबी दूरी की मिसाइल बताया है। उन्होंने इस मिसाइल की लॉन्चिंग पर कहा कि ईरानी सेना और ईरानी गणराज्य के दुश्मन ताकत और बल की भाषा के अलावा कुछ नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल और अमेरिका अपनी हदों में ही बने रहे। ईरानी सेनाध्यक्ष ने इस मिसाइल की लॉन्चिंग गार्ड्स एयरफोर्स के सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल बेस के दौरे के दौरान किया। इस दौरान ईरानी एयरोस्पेस डिपार्टमेंट के प्रमुख मीराली हाजीजादेह मौजूद थे।

ईरान के पास 2000 किमी तक मार करने की ताकत
ईरान से इजरायल की सबसे निकटतम बिंदू 997 किलोमीटर है। ईरान के पास कई ऐसी मिसाइलें हैं, जो 2000 किलोमीटर तक की रेंज में हमला कर सकती हैं। मध्य-पूर्व के देशों में ईरान के पास सबसे ज्यादा संख्या में मिसाइलें हैं। 24 दिसंबर को ईरान ने सैन्य अभ्यास के दौरान 16 बैलिस्टिक मिसाइलों को एक साथ फायर कर इजरायल को अपनी ताकत दिखाई थी।

Iran Air Defense System: ईरान ने नए एयर डिफेंस सिस्टम को किया तैनात, तो अब एयरस्ट्राइक नहीं कर पाएगा इजरायल?
ईरानी सेना के पास 20 तरह की बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें
ईरानी सेना प्रमुख ने इस मिसाइल के उद्घाटन पर कहा कि ईरान सैन्य उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भर है। उन्होंने दावा किया कि अगर अमेरिकी प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं तो यह दुनिया के सबसे बड़े हथियार निर्यातकों में से एक बन सकता है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) ने बताया कि ईरान के पास लगभग 20 प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ-साथ क्रूज मिसाइल और ड्रोन भी हैं। ईरान की कियाम-1 मिसाइल की रेंज 804 किलोमीटर और गदर-1 मिसाइल की रेंज 1770 किलोमीटर है।

ओमान के नजदीक ईरानी नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, अमेरिका और इजरायल को दिखाई अपनी सैन्य ताकत
इजरायल और ईरान में बढ़ेगा तनाव
इजरायल समय-समय पर ईरान के परमाणु फैसिलिटी और रक्षा ठिकानों पर बम बरसाता रहा है। दरअसल, इजरायल किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना चाहता है। वहीं, ईरान अपने देश की सुरक्षा और अमेरिका के अड़ियल रवैये के कारण परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम संवर्धन का काम तेजी से कर रहा है। यही कारण है कि दुश्मनों की पहुंच से अपने परमाणु प्रतिष्ठानों को बचाने के लिए ईरान ने अपने हवाई सुरक्षा को काफी मजबूत किया है।



Source link