IPL Playoffs: SRH के खिलाफ मैच से पहले डरे-डरे क्यों दिख रहे हैं डेविड वॉर्नर! दिया ये बड़ा बयान h3>
मुंबई: आईपीएल 2022 में भाग ले रहीं सभी टीमें प्लेऑफ (IPL 2022 Playoffs) में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। उन्हें पता है कि एक भी चूक उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। लखनऊ सुपर जाइंट्स, गुजरात टाइटन्स और राजस्थान सरीखी टीमों के लिए राह आसान है तो वहीं चेन्नई, पंजाब, कोलकाता औऱ दिल्ली जैसी टीमों के लिए थोड़ा मुश्किल। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने एक बयान में कहा कि उनकी टीम को आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी। दिल्ली के अभी नौ मैचों में आठ अंक हैं। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छी स्थिति में हैं जबकि चौथे से नौवें नंबर की टीम के छह से 10 अंक हैं और दो मैचों के अंदर समीकरण बदल सकते हैं।
‘प्रतिस्पर्धा कड़ी है लेकिन जीतना होगा हर मैच’
वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘अभी हम जिस स्थिति में हैं, वहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हमें हर मैच जीतना होगा। प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। हमें आगे दो मजबूत टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से मैच खेलने हैं। ये टीम भी लगभग हमारी तरह हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि हम सनराइजर्स को हरा देते हैं तो हम एक लिहाज से बेहतर स्थिति में पहुंच सकते हैं। इसके बाद हम टॉप-4 में पहुंच जाएंगे लेकिन हमें यह भी उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी अपने मैच हारता रहे। अंकतालिका में काफी मारा-मारी है लेकिन मैं टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए काफी रोमांचित हूं।’
हम बड़े स्कोर का पीछा करते हुए चूके- वार्नर
दिल्ली कुछ मैचों में लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा और वार्नर ने स्वीकार किया कि टीम से यह चूक हुई। उन्होंने कहा, ‘यदि आप नतीजों को देखों तो मुझे लगता है हम बड़े स्कोर का पीछा करते हुए ही चूके हैं। हम लक्ष्य के काफी करीब पहुंचने में कामयाब रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके बहुत कम अंतर से मैच हार जाना पीड़ादायक होता है।’ अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर वार्नर ने कहा, ‘‘मेरे विचार हर दूसरे मैच की तरह हैं। बस अपना काम करते जाओ और खुद को मैच के लिये तैयार रखो।’
टीम में शामिल तीन शीर्ष बल्लेबाजों की भूमिका अहम- डेविड वार्नर
वार्नर से जब उनकी फॉर्म और पृथ्वी सॉव (Prithvi Shaw) के साथ पारी की शुरुआत करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरुआत की है। पिछले मैच में हम सस्ते में आउट हो गये थे। ऐसा अक्सर होता है क्योंकि आपको पावरप्ले में उच्चस्तरीय क्रिकेट खेलनी होती है।’’ इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि टीम में शामिल शीर्ष तीन बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम रहेगी। डेविड वार्नर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं या वह (पृथ्वी) या मिच (Mitchell Marsh)) 80 या 90 या यहां तक कि शतक बना सकते हैं। विपक्षी टीम को लक्ष्य देने या फिर किसी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी भूमिका अहम होगी। मुझे लगता है कि दूसरी टीमें भी इसी तरह सोचती हैं। जो टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना रहे हैं।’’
वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘अभी हम जिस स्थिति में हैं, वहां से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हमें हर मैच जीतना होगा। प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। हमें आगे दो मजबूत टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से मैच खेलने हैं। ये टीम भी लगभग हमारी तरह हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि हम सनराइजर्स को हरा देते हैं तो हम एक लिहाज से बेहतर स्थिति में पहुंच सकते हैं। इसके बाद हम टॉप-4 में पहुंच जाएंगे लेकिन हमें यह भी उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी अपने मैच हारता रहे। अंकतालिका में काफी मारा-मारी है लेकिन मैं टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए काफी रोमांचित हूं।’
हम बड़े स्कोर का पीछा करते हुए चूके- वार्नर
दिल्ली कुछ मैचों में लक्ष्य हासिल करने में विफल रहा और वार्नर ने स्वीकार किया कि टीम से यह चूक हुई। उन्होंने कहा, ‘यदि आप नतीजों को देखों तो मुझे लगता है हम बड़े स्कोर का पीछा करते हुए ही चूके हैं। हम लक्ष्य के काफी करीब पहुंचने में कामयाब रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके बहुत कम अंतर से मैच हार जाना पीड़ादायक होता है।’ अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर वार्नर ने कहा, ‘‘मेरे विचार हर दूसरे मैच की तरह हैं। बस अपना काम करते जाओ और खुद को मैच के लिये तैयार रखो।’
टीम में शामिल तीन शीर्ष बल्लेबाजों की भूमिका अहम- डेविड वार्नर
वार्नर से जब उनकी फॉर्म और पृथ्वी सॉव (Prithvi Shaw) के साथ पारी की शुरुआत करने के अनुभव के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरुआत की है। पिछले मैच में हम सस्ते में आउट हो गये थे। ऐसा अक्सर होता है क्योंकि आपको पावरप्ले में उच्चस्तरीय क्रिकेट खेलनी होती है।’’ इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि टीम में शामिल शीर्ष तीन बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम रहेगी। डेविड वार्नर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं या वह (पृथ्वी) या मिच (Mitchell Marsh)) 80 या 90 या यहां तक कि शतक बना सकते हैं। विपक्षी टीम को लक्ष्य देने या फिर किसी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी भूमिका अहम होगी। मुझे लगता है कि दूसरी टीमें भी इसी तरह सोचती हैं। जो टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना रहे हैं।’’