IPL Final: टाई रहा सुपर ओवर तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, क्या ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बनेगी विजेता, जानिए नियम

108
IPL Final: टाई रहा सुपर ओवर तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, क्या ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बनेगी विजेता, जानिए नियम


IPL Final: टाई रहा सुपर ओवर तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, क्या ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बनेगी विजेता, जानिए नियम

अहमदाबाद: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला कुछ घंटों में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेला जाएगा। पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही गुजरात फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। वहीं राजस्थान ने पहले सीजन के बाद पहली बार फाइनल में जगह पक्की की है। फाइनल मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर यह मुकाबला टाई रहा तो सुपर ओवर (Super Over) से नतीजा निकाला जाएगा। लेकिन अगर सुपर ओवर टाई रहा तो क्या होगा? 2019 वर्ल्ड कप में सुपर ओवर टाई रहने पर ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड टीम विजेता बन गई थी।

इस सीजन एक भी सुपर ओवर नहीं
आईपीएल 2022 में एक भी सुपर ओवर नहीं खेला गया है। कई मुकाबले सुपर ओवर तक पहुंचते दिख रहे थे, लेकिन अंत गेंद तक परिणाम निकल गया। जब टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तो मैच टाई होने पर बॉल आउट होता था। 2008 में बॉल आउट की जगह सुपर ओवर का नियम लाया गया। आईपीएल में 2009 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सुपर ओवर खेला गया था, जिसमें राजस्थान को जीत मिली थी।

क्या है इस सीजन सुपर ओवर होने पर नियम
– मैच खत्म होने के समय दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहने पर सुपर ओवर (6 गेंदें) का इस्तेमाल होगा।
– दूसरी पारी के समाप्त होने के 10 मिनट के भीतर सुपर ओवर शुरू हो जाएगा।
– दूसरी पारी में खेलने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करेगी।
– सुपर ओवर में फील्डिंग से जुड़े नियम मैच के आखिरी ओवर के समान होते हैं।
– सुपर ओवर में दोनों टीमों एक-एक गेंदबाज और 3-3 बल्लेबाज का चयन करती हैं। दो विकेट गिरने पर पारी समाप्त हो जाती है।
– अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो दूसरा सुपर ओवर खेला जाता है। ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम विजेता घोषित नहीं होगी।
– सुपर ओवर का सिलसिला तब तक चलता रहता है, जब तक विजेता का फैसला नहीं हो जाता।
– जो खिलाड़ी पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर लेते हैं, तो उन्हें फिर अगले किसी सुपर ओवर में मौका नहीं दिया जा सकता है।
– पहले सुपर ओवर में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम दूसरे ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है।

आईपीएल में अब तक हुए सुपर ओवर

डेट टीमें सुपर ओवर की विजेता
25/04/2021 हैदराबाद vs दिल्ली दिल्ली
18/10/2020 मुंबई vs पंजाब पंजाब
18/10/2020 हैदराबाद vs कोलकाता कोलकाता
29/09/2020 बैंगलोर vs मुंबई बैंगलोर
20/09/2020 दिल्ली vs पंजाब दिल्ली
02/05/2019 मुंबई vs हैदराबाद मुंबई
30/03/2019 दिल्ली vs कोलकाता दिल्ली
29/04/2017 गुजरात लायंस vs मुंबई मुंबई
21/04/2015 पंजाब vs राजस्थान पंजाब
29/04/2014 कोलकाता vs राजस्थान राजस्थान
07/04/2013 हैदराबाद vs बैंगलोर हैदराबाद
16/04/2013 दिल्ली vs बैंगलोर बैंगलोर
21/03/2010 चेन्नई vs पंजाब पंजाब
23/04/2009 कोलकाता vs राजस्थान राजस्थान

मुंबई-पंजाब के बीच हुए थे दो सुपर ओवर
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला टाई रहने के बाद पहला सुपर ओवर भी टाई रहा था। इसके बाद दूसरे ओवर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।



Source link