IPL 2025 : न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और CSK का मुकाबला, दर्शकों से स्टेडियम खचाखच, प्रियांश का शतक, Photos

30
IPL 2025 : न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और CSK का मुकाबला, दर्शकों से स्टेडियम खचाखच, प्रियांश का शतक, Photos

IPL 2025 : न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और CSK का मुकाबला, दर्शकों से स्टेडियम खचाखच, प्रियांश का शतक, Photos


पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को मुकाबला खेला गया। इस आईपीएल सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हुई। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला हारा था। वहीं, मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित दिखे। पूरे मैदान में लाल और पीले रंग के झंडे और बैनर दिखाई दे रहे थे। बड़ी संख्या में युवक और युवतियां मुकाबला देखने पहुंचे थे। 




Trending Videos

IPL 2025 Punjab Kings and CSK match in New Chandigarh see photos

2 of 7

धोनी का फैन राम बाबू।
– फोटो : अमर उजाला


मंगलवार को पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि यह फैसला टीम के लिए शुरुआत में फायदे का सौदा नहीं रहा। क्योंकि टीम ने पहले तीन विकेट 50 रन पर ही गंवा दिए। हालांकि एक छोर संभाले सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंदों में शतक पूरा किया और टीम के लिए संकट मोचन साबित हुए। हालांकि प्रियांश आर्या 42 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए। जब प्रियांश आउट हुए तब तक पंजाब किंग्स के 13.4 ओवर में 154 रन हो चुके थे। टीम को प्रियांश आर्या के रूप में छठा छटका लगा था।  


IPL 2025 Punjab Kings and CSK match in New Chandigarh see photos

3 of 7

अर्धशतक के बाद प्रियांश आर्या।
– फोटो : अमर उजाला


दोनों टीमों के दर्शकों से स्टेडियम फुल

मैच को लेकर ट्राईसिटी के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे। पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। दोनों की टीमों को सपोर्ट करने के लिए दर्शन अपनी-अपनी चहेती टीमों की जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचे थे। 


IPL 2025 Punjab Kings and CSK match in New Chandigarh see photos

4 of 7

मैच देखने पहुंचे धोनी के फैंस।
– फोटो : अमर उजाला


आईपीएल में अब तक चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 14 मैचे जीते

इससे पहले दोनों टीमें आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में छह साल पहले आपस में भिड़ चुकी हैं। इसमें दोनो टीमों का रिकार्ड बराबरी पर रहा है। आकड़ों के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स आईपीएल में 30 बार आमने-सामने हुए है। चेन्नई की टीम ने 16 और पंजाब को 14 मैचो में जीत मिली है।


IPL 2025 Punjab Kings and CSK match in New Chandigarh see photos

5 of 7

सीएसके की फैंस।
– फोटो : अमर उजाला


होम ग्राउंड की बजाय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मिली है जीत

चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक गेंदबाजी कोच एस श्रीराम ने बताया कि ऐसा नहीं है कि हर टीम को होम ग्राउंड का फायदा मिले। मैच टीम को खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से ही जीते जाते हैं। टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी मौजूद है। मंगलवार का मुकाबला अहम है और टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।


पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News